राजकोट : शापर में किशोर की मौत मामले में चलती ट्रेन से पानी की बोतल फेंकने वाला सहायक लोको पायलट गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, ट्रेन नियमों का उल्लंघन बना जानलेवा, शापर पुलिस ने दर्ज किया लापरवाही से मौत का मामला

राजकोट : शापर में किशोर की मौत मामले में चलती ट्रेन से पानी की बोतल फेंकने वाला सहायक लोको पायलट गिरफ्तार

शापर रेलवे ट्रैक के पास 14 वर्षीय किशोर बादल गोडठाकर की मौत के मामले में अहम मोड़ आया है। पुलिस जांच में सामने आया कि बादल की मौत ट्रेन से फेंकी गई पानी की बोतल के सीधे छाती पर लगने से हुई थी। इस घटना में वेरावल-बांद्रा ट्रेन के सहायक लोको पायलट शिवराम सुल्तानराम गुर्जर (उम्र 31) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

1 अप्रैल को बादल अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था, तभी गोंडल से राजकोट जा रही एक ट्रेन से फेंकी गई पानी की बोतल उसके सीने में तेज़ी से आकर लगी, जिससे बादल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन शापर पुलिस पीआई आर.बी. राणा की टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सच्चाई सामने आई।

फुटेज में देखा गया कि बोतल ट्रेन के इंजन से फेंकी गई थी। जब ट्रेन के लोको पायलट और सहायक से पूछताछ की गई, तो शुरुआत में दोनों ने इंकार किया। लेकिन जब जांच गहराई से की गई, तो सहायक लोको पायलट शिवराम गुर्जर ने स्वीकार किया कि बोतल उसी ने फेंकी थी।

रेलवे के नियमों के अनुसार लोको पायलट और उनके सहायक को प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि चलती ट्रेन से कोई वस्तु न फेंकी जाए। लेकिन इन नियमों का उल्लंघन करते हुए सहायक पायलट ने लापरवाही दिखाई, जो एक मासूम की जान ले बैठी। मृतक बादल के पिता संतोष सिंह ने शापर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 304A (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना न केवल रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि एक छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Tags: Rajkot