राजकोट : विधवा बहू के साथ ससुर ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ केस

डॉक्टर ससुर ने की यौन छेड़छाड़, सास ने दी विचित्र सफाई कहा- ‘ससुर के शरीर में आता है तुम्हारा पति’

राजकोट : विधवा बहू के साथ ससुर ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ केस

राजकोट की एक 38 वर्षीय विधवा महिला द्वारा अपने डॉक्टर ससुर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों ने शहर में सनसनी फैला दी है। गांधीग्राम-2 पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, महिला का पति ढाई साल पहले गुजर चुका है और वह अपने बेटे के साथ ससुराल में रहती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने पहले चित्रकूट यात्रा के दौरान और फिर घर पर उसकी इच्छा के विरुद्ध कई बार अश्लील हरकतें कीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना 19 मई 2024 की बताई जा रही है, जब महिला अपने बेटे और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ चित्रकूट यात्रा पर गई थी। सभी लोग एक ही कमरे में रुके थे। रात में उसकी सास नींद की दवा लेने के कारण सास अलग गद्दे पर सो गई, और इसी का फायदा उठाते हुए ससुर बिना बताए बहू के बगल में आकर सो गया। रात में महिला को महसूस हुआ कि कोई उसके शरीर के अंगों को छू रहा है। जब उसने देखा कि यह उसका ससुर है, तो वह घबरा गई। 

महिला के अनुसार, उसने जब विरोध किया तो ससुर ने सास को जगाने से रोका। सुबह जब उसने अपनी सास को पूरी घटना बताई तो सास ने न केवल उसका विश्वास तोड़ा बल्कि बेहद अजीब और अंधविश्वासी जवाब दिया – “तुम्हारे ससुर के शरीर में तुम्हारे पति की आत्मा आती है, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।” साथ ही यह भी धमकी दी गई कि यदि वह किसी को यह बात बताएगी तो उसे घर खर्च के पैसे नहीं मिलेंगे।

कुछ दिनों बाद, 24 मार्च 2025 को महिला के घर उसकी बहन और बहनोई आए हुए थे। उसी शाम ससुर फिर से उसके घर आ धमके और वही हरकत दोहराई। इस बार महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बहन और बहनोई को उठाया, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से तुरंत कुछ नहीं बताया। अगले दिन महिला ने न सिर्फ अपने बहन-बहनोई, माता-पिता को पूरी आपबीती सुनाई, बल्कि ससुराल पक्ष की लगातार धमकियों के बावजूद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले खुद को डॉक्टर और प्रभावशाली बताकर उसे डरा रहे थे, “हम तुम्हें बदनाम कर देंगे, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” गांधीग्राम-2 पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपी डॉक्टर ससुर को नोटिस जारी कर दिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इस शर्मनाक और घिनौनी हरकत ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, जहां पीड़िता को न्याय की आस में पुलिस और कानून की शरण लेनी पड़ी।

Tags: Rajkot