राजकोट : सौराष्ट्र को पहली तेजस ट्रेन की सौगात
22 अप्रैल से राजकोट-मुंबई के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट सेवा, गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत
सौराष्ट्र क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 22 अप्रैल से पहली बार राजकोट से मुंबई के बीच तेजस ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है और 29 मई तक इसका संचालन किया जाएगा।
बुकिंग शनिवार, 19 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। तेजस ट्रेन राजकोट से शाम 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। यानी यह यात्रा 13 घंटे की होगी। राजकोट से मुंबई की ओर जाते हुए तेजस ट्रेन वांकानेर, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को प्रमुख शहरों से जुड़ने में सुविधा मिलेगी।
यह तेजस ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) होगी और इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। किराया गतिशील (dynamic pricing) प्रणाली के तहत तय किया गया है यानी जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, किराया भी बढ़ेगा।
इस नई सेवा से सौराष्ट्र के यात्रियों को न केवल तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि त्योहारों और छुट्टियों के समय भारी भीड़ के बीच एक भरोसेमंद विकल्प भी मिलेगा। रेलवे की यह पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।