राजकोट : गोंडल में हनीट्रैप का मामला: पूर्व महिला सामाजिक अग्रणी समेत पांच के खिलाफ शिकायत

बुजुर्ग से 7-8 लाख की वसूली का प्रयास, पुलिस ने जांच शुरू की

राजकोट : गोंडल में हनीट्रैप का मामला: पूर्व महिला सामाजिक अग्रणी समेत पांच के खिलाफ शिकायत

राजकोट के गोंडल शहर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये की मांग और धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में राजकोट की पूर्व सामाजिक महिला अग्रणी, उनके बेटे समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ गोंडल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना की शुरुआत करीब 15 दिन पहले हुई, जब बुजुर्ग अपने घर के पास बैठे थे। तभी 'तेजल' नाम की एक युवती रिक्शा में वहां पहुंची और पता पूछने के बहाने उनसे बातचीत कर मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। अगले दिन युवती ने फोन कर संवेदनात्मक बातें करते हुए कहा कि उसके घर में किसी की मौत हो गई है, वह परेशान है और मदद चाहिए। उसने यहां तक कहा कि अगर मदद नहीं मिली तो वह जहर खाकर जान दे देगी।

इसके बाद बुजुर्ग और युवती के बीच फोन और वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी, जिसमें अश्लील गतिविधियों का आरोप भी शामिल है। फिर 16 अप्रैल की रात बुजुर्ग को महिला अग्रणी का फोन आया और उन्हें तेजल से जुड़ी बातों को लेकर धमकाया गया। जब बुजुर्ग ने फोन उठाना बंद किया, तो युवती अपने बेटे और दो अन्य युवकों के साथ सीधे उनके घर पहुंच गई। वहां तीन घंटे तक कहासुनी हुई और बुजुर्ग को कहा गया कि वह 7-8 लाख रुपये देकर मामला सुलझा लें, अन्यथा उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा।

डरे-सहमे बुजुर्ग ने गोंडल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने महिला अग्रणी, उसके बेटे, तेजल और अन्य दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी बीच, तेजल नाम की युवती ने भी बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Tags: Rajkot