सूरत : होली के रंग एकल श्रीहरि के संग" कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
राजस्थानी संस्कृति की दिखी झलक
एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट, सूरत चैप्टर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में "होली के रंग श्रीहरि के संग" कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार को वेसू स्थित जमना बा पार्टी प्लाट में किया गया। आयोजन में जाने माने अंतराष्ट्रीय लोक गायक संजय मुकुंदगढ़ ने अपनी पंद्रह लोगों की टीम के साथ राजस्थानी, मारवाड़ी बोली में होली, फागोत्सव के लोक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूह को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में शहर के युवा पीड़ी के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोक गीतों पर आनंद उठाया। आयोजन में पाँच हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे। आयोजन में सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
एकल श्रीहरि सूरत चैप्टर वार्षिक कार्यक्रम के आयोजन में एकल अभियान राष्ट्रीय प्रभारी राजेश गोयल, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेन्द्र सिंह, केंद्रीय नगर संगठन प्रमुख खेमानन्द, मुंबई महानगर से श्रीनारायण अग्रवाल, मीना अग्रवाल एवं सूरत महानगर से मुख्य अतिथि संजय पोद्दार, अतिथि विशेष उमेश अग्रवाल, खुसबू पोद्दार, ममता अग्रवाल, श्रीहरि चैप्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल आदि पदाधिकारीयों ने मंच से एकल श्रीहरि के कार्यों की जानकारी, विस्तार, लक्ष्य के बारे में जानकारी दी।
ज्ञात रहे कि एकल श्रीहरि द्वारा भारत के सुदूर ग्रामीण वनवासी समाज के 60 हजार से अधिक ग्रामों में संस्कार शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समरसता, देश भक्ति, सुरक्षा, स्वाभिमान जागरण आदि विषयों कों लेकर कार्य किया जा रहा है।
समिति के वार्षिकोत्सव के मौके पर श्रीहरि सूरत चैप्टर के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मित्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंघानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन दारुका, अध्यक्ष रमेश अग्रवाल (विनायक), मंत्री अरुण तोला, कोषाध्यक्ष अशोक टिबरेवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।