सूरत : शिवशक्ति मार्केट अग्निकांड से व्य़ापारी दुखी, एसएमए नहीं मनाएगा होली स्नेह मिलन
व्यापारी अपनी प्रॉपर्टी, फर्निचर व माल सामान का शत प्रतिशत बीमा अवश्य कराएं : नरेन्द्र साबू
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की 195वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में 02 मार्च 2025 रविवार को प्रातःकाल 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन,बोर्ड रुम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में "एसएमए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। इस सप्ताह की मीटिंग में 155 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही। मीटिंग में सर्वप्रथम 25 फरवरी से 27 फरवरी को जो अग्नि दुर्घटना शिव शक्ति मार्केट में हुई है। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन प्रभावित व्यापारियों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शिव शक्ति मार्केट अग्निकांड को अब तक की कपड़ा बाजार की सबसे बड़ी भयानक त्रासदी बताया है।
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन ने सभी व्यापारी भाईयों से अपील की है इस वर्ष होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित ना करें, बल्कि इस कार्यक्रम में खर्च होने वाले धन को शिव शक्ति मार्केट वेलफेयर ट्रस्ट में डोनेट करायें ताकि मदद मिल सकें।
मीटिंग में शिव शक्ति मार्केट के आठ व्यापारी भाइयों ने भी हिस्सा लिया, जिनका काफी बड़ा नुकसान हुआ है। आपकी पूरी समस्या सुनी गई और सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की लीगल कमेटी के तुषार अग्रवाल को जवाबदारी दी गई है कि आप उनके क्लेम का काम तुरंत करवा कर उनको तुरंत मुआवजा दिलवाएं ताकि वह अपने व्यापार को दोबारा आगे बढ़ा सके।
मीटिंग के वार्तालाप में निष्कर्ष निकाला कि व्यापारी भाइयों को खुद को भी जागरूक रहना पड़ेगा। आपको अपनी प्रॉपर्टी फर्निचर और माल सामान का पूरा 100 प्रतिशत बीमा रखना चाहिए। आपकी दुकान में मार्केट में संपूर्ण फायर फाइटिंग सिस्टम होने चाहिए, ताकि समय पर काम आ सके। मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक ऑडिट बराबर होनी चाहिए जिससे वायरिंग कितना बिजली का लोड उठा सकती है वह जानकारी मिले और शॉर्ट सर्किट के संभावनाएं कम रहे। आपका जो भी अकाउंट्स आप लिखते हैं उसका पूरा बैकअप होना चाहिए। व्यापारी भाइयों, मैनेजमेंट एवं सरकार को आगे ऐसी त्रासदी नहीं हो इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, ताकि व्यापारी वर्ग दुर्घटनाओं में होने वाले नुकशान से बच सके।
मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुआ। मीटिंग में "एसएमए" परिवार के दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, संजय अग्रवाल, एडवोकेट भरत चौहान, बालकिशन चांडक, शिवकुमार अग्रवाल, रामअवतार साबू, श्याम जाजू, घनश्याम चांडक, अशोक टिबडेवाल, आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति रही।