सूरत : जीण संघ द्वारा कैदियों को अर्पित किए महाकुंभ कलश
जेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ कलश के अभिनंदन हेतु अति भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा वसुधैव कुटुंबकम के उदात्त भावों को मध्य नजर रखते हुए जेल में बंद कैदी महाकुंभ के पवित्र गंगा स्नान से वंचित न रहें और जेल में रहकर ही गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकें। इस उत्तम उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, रविवार को सूरत की लाजपोर मध्यस्थ जेल में कैदियों को महाकुंभ कलश निःशुल्क रूप से सुअर्पित किए गए।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अश्विनी गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यों, आध्यात्मिक आस्था एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक महाकुंभ मेले का अति दिव्य और भव्य रूप से प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। श्री जीणसंघ द्वारा सूरत के विभिन्न विस्तार में स्थापित महाकुंभ कलश बैंक में एकत्रित अमृत जल को बुजुर्गों, दिव्यांगों, नेत्र हीनो, वनवासियों, अनुसूचित जाति जनजाती, वंचित एवं असहाय जनों को सादर निशुल्क रूप से सुअर्पित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में रविवार को 21 जनों का प्रतिनिधिमंडल सूरत की लाजपोर् मध्यस्थ जेल पहुँचा। जहां जीण संघ द्वारा भारत में पहली बार कारागृह में स्थित सभी 3200 कैदियों व 200 स्टाफ जनों को एक-एक महाकुंभ अमृत जल कलश व प्रसाद स्वरूप चिक्की समर्पित की गई।
जेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ कलश के अभिनंदन हेतु अति भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां एक और कैदी जिग्नेश भाई द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत सुनाया गया तो वहीं कैदी प्रताप भाई द्वारा सुनाए राम भजनों की धुन पर उपस्थित सभी कैदी भाई झूम उठे। चुनरी व फूल मालाओं द्वारा सुंदर तरीके से सजाए गए सभी महाकुंभ कलश का जेल अधीक्षक जे.एन देसाई साहब द्वारा कुमकुम चावल से पूजन किया गया। साथ ही वरिष्ठ जेलर डी.एम. गोहेल साहब द्वारा सभी महाकुंभ कलश की आरती की गई।
हर हर गंगे जय जय गंगे के उद्घोषों के बीच जेल अधीक्षक देसाई साहब द्वारा सभी कैदियों को महाकुंभ कलश सु अर्पित किए गए। अमृत कलश पाकर सभी कैदी भाइयों के मनो मस्तिष्क पटल पर सकारात्मकता एवं उदात्त भावों का अभिसंचरण हो रहा था साथ ही सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। समारोह अध्यक्ष बापा सीताराम फाउंडेशन प्रमुख हर्षद बगदाना व अतिथि विशेष वार्ड 17 के कॉरपोरेटर भारत भाई ने जीण संघ के इस कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन संघ के कपिल शारदा, प्रमोद अग्रवाल, वेद प्रकाश शर्मा, नाथूराम लखारा, बनवारी कयाल, गोविंद जिंदल, सावरमल अग्रवाल, महेश पाटनेचा, विपुल भाई,योगेश भाई,राजेंद्र राजपुरोहित, प्रतीक अवाना, हरक चंद प्रजापति,दिलीप पटेल, रघु खंडेलवाल, मनोज पंचारिया,आदि का सराहनीय सहयोग रहा।