सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार लगी आग

सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार लगी आग

सूरत, 26 फरवरी (भाषा)  सूरत शहर में रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेकसटाईल मार्केट में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि उक्त इमारत में 800 से अधिक दुकानें हैं और आग से इनमें से कई को नुकसान पहुंचा है, लेकिन घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को इमारत के बेसमेंट में आग लगने से वहां मौजूद एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इमारत के बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया।

अधिकारी के अनुसार, बुधवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियों और कई कर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी मंजिल में आग लगी।

मुख्य दमकल अधिकारी बसंत परिख के मुताबिक, इमारत से धुएं का घना गुबार उठता हुआ नजर आ रहा था। ब्रिगेड कॉल घोषित कर शहर के सभी दमकल स्टेशन के अलावा आसपास की जीआईडीसी, हजीरा, बारडोली, नवसारी से भी दमकल वाहनों को बुलाकर आग पर काबु पाने का प्रयास किया जा रहा है।

‘फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन’ (फोस्टा) के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि स्थिति गंभीर है।

उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग, पुलिस और फोस्टा की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन लपटें लगातार भड़क रही हैं। स्थिति गंभीर है। पूरे शहर से अग्निशमनकर्मी यहां पहुंच गए हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में आ जाए।’’

Tags: Surat