सूरत : शिवशक्ति टेक्सटाईल मार्केट में आग से हुए नुकसान के लिए व्यापारियों को सहायता हेतु कलेक्टर को ज्ञापन 

सूरत शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश सूर्यवंशी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

सूरत : शिवशक्ति टेक्सटाईल मार्केट में आग से हुए नुकसान के लिए व्यापारियों को सहायता हेतु कलेक्टर को ज्ञापन 

 सूरत। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सूरत शहर के वरिष्ठ नेता हरीशकुमार सूर्यवंशी ने सूरत जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शिवशक्ति मार्केट में आग दुर्घटना से व्यापारियों को हुए करोडो रुपये के नुकसान में सरकार द्वारा सहायता देने की मांग की गई। 

कांग्रेस नेता हरीश सूर्यवंशी ने सूरत जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि  शिव शक्ति मार्केट की 300 से अधिक दुकानों में भीषण आग के कारण 1500 करोड से अधिक का नुकसान हुआ है। यह वही व्यापारी है जो समय पर अपना टेक्स भरते है और व्यापार करके अन्य लोगों को रोजगारी देते है तथा शहर एवं देश के विकास में अपना योगदान देते है। व्यापारियों की कमाई का साधन यह दुकान ही आग में जल चुंकी है तो उन्हे दुबारा व्यापार करने के लिए आर्थिक सहयोग की जरूर है।

व्यापारी की आर्थिक और मानसिक स्थिति बहुत ही विकट हो गई है। समय पर सरकार को सभी प्रकार के जीएसटी, एक्साईज, इन्कम, केपीटल गेन जैसे टेक्स देनेवाले स्वाभिमानी व्यापारीकी आज आर्थिक स्थिति बहुत विकट हो गई है। ऐसी स्थिति में स्वाभिमानी व्यापारी हाथ भी फैला नही सकता इस लिए सरकार को स्वयं इन व्यापारियों के कंधो पर आर्थिक पेकेज के रुप में हाथ रखकर उन्हे हिम्मत देनी होगी। 

आग में राख हो चुंका व्यापार दुबारा शुरू करने के लिए उन्हे वर्किंग केपीटल की जरूरत है। सरकार स्वयं गेरेंटर बनकर बैंक से लंबे समय के लिए बिना व्याज की लोन दिलाने की तत्काल आवश्यकता है। इस मार्केट के कर्मचारी, श्रमिक, मजदुरों के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए। 

हरीश सूर्यवंशी ने कडे शब्दों में कहा कि विशेष में इस आग दुर्घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े किए है। इतनी संकडी गलीओं में दुकाने बनाने की परमिशन किसने दी है। फायर एनओसी किसनी दी है। आग के लिए जिम्मेदारों पर कानुनी कार्यवाही होनी चाहीए। इस आपदा की घडी में सरकार को व्यापारियों के हित में आर्थिक पेकेज घोषित करना चाहिए। 

Tags: Surat