सूरत : अग्निग्रस्त शिवशक्ति मार्केट में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन द्वारा शनिवार को सूरत जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि शहर के रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट पिछले दिनों भयंकर रूप से आग की चपेट में आ गई थी जिसके कारण लगभग पूरी मार्केट जलकर तबाह हो गई हैं। जिसके चलते मार्केट के व्यापारियों तथा श्रमिकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैं।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि इस मार्केट में पार्सल ढुलाई, कटिंग-फोल्डिंग, पेकिंग सहित अन्य कार्यों में एक हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत थे इस घटना के पश्चात एक झटके में इन सभी श्रमिकों का रोजगार और इनकी आजीविका छिन गई हैं। ऐसे में यह सभी श्रमिक आर्थिक रूप से गंभीर संकट की स्थिति में आ खड़े हुए हैं।
इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर शासन-प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र उक्त श्रमिकों के लिए उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ऐसी मांग की गई हैं।
ज्ञापन कार्यक्रम में मजदूर यूनियन के संगठन मंत्री शिवानंद तिवारी, अग्रणी वेदप्रकाश दुबे उर्फ रिंकू दुबे, डब्बू शुक्ला, पवन कुमार तिवारी, अल्ताफ फ्रूटवाला, मनोज तिवारी, अख्तर शेख, सीताशरण उपाध्याय, अली पठान, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे थे।