सूरत: शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों के लिए फोस्टा की 'इंश्योरेंस हेल्प डेस्क'
व्यापारियों को मिल रही मुफ्त सहायता, पहले दिन कई व्यापारियों ने उठाया लाभ
सूरत : शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग के बाद व्यापारियों की मदद के लिए फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) ने 'इंश्योरेंस हेल्प डेस्क' की स्थापना की है। इस हेल्प डेस्क पर बीमा मामलों के विशेषज्ञ व्यापारियों को मुफ्त में सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे अपने इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकें।
इस हेल्प डेस्क पर बीमा मामलों के विशेषज्ञ व्यापारियों को नि:शुल्क सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिससे वे अपने इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को सरल एवं सुचारु रूप से पूरा कर सकें।
यह इंश्योरेंस हेल्प डेस्क प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संचालित की जा रही है, और पहले ही दिन कई व्यापारियों ने यहाँ पहुँचकर इसका लाभ उठाया।
हेल्प डेस्क की सेवाएँ (बिल्कुल नि:शुल्क) है। जिसमें इंश्योरेंस क्लेम हेतु आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी, क्लेम फॉर्म भरने में सहायता, जरूरी कागजात की समीक्षा एवं मार्गदर्शन, क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में सहायता जैसी सेवाएं दी जा रही है।
फोस्टा सभी व्यापारियों से आग्रह करता है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएँ और अपने इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को तेज़ और आसान बनाएँ। इंश्योरंस सम्बंधित अधिक जानकरी हेतु आप 9601439107 नम्बर पर संपर्क कर सकते है।