सूरत : शिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
सुबह से ही शिव मंदिरों में उमड़ने लगे श्रद्धालु, घंटों तक कतारें लगी रहीं
बुधवार को शिवरात्रि महापर्व धूमधाम से मनाई गई। जहां एक ओर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर पूजन किया, वहीं अनेक भक्तों ने अपने घरों एवं सामूहिक रूप से भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके अलावा शहर के वेसू स्थित बालाश्रम, वृद्धाश्रम सहित अनेकों धार्मिक संस्थाओं में भोले बाबा का अभिषेक सहित विविध कार्यक्रम में हुए। इसके साथ अनेक श्रद्धालु भक्तों ने अपने घरों में बाबा का अभिषेक-पूजन करने के साथ ही अनेक धार्मिक आयोजन किये।
अहले सुबह श्रद्धा भक्त स्नान कर घर से अपने अराध्य बाबा भोले को रिझाने शिव मंदिरों की ओर निकलने लगे। जिससे शहर के विविध क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगी, जो दोपहर के बाद तक चलती रही। श्रद्धालु अपने हाथ में जल एवं पूजन सामग्री लेकर कतारबद्ध होकर बाबा की पूजा के लिए तत्पर दिखे। इस दरम्यान शिवालयों में श्रद्धालु भक्त बाबा का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करने के पश्चात बिल्व पत्र एवं माल्यार्पण कर पूजन किया। सुबह से ही शिवालयों हर हर महादेव के जय कारे गूंजते रहे।
बुधवार को शहर के पांडेसरा स्थित न्यू काशी विश्वनाथ धाम, दक्षेश्वर महादेव मंदिर, डिंडोली के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक शिव मंदिरों के अलावा गोडादरा में वैजनाथ महादेव मंदिर, अडाजन के गंगेश्वर महादेव मंदिर, भटार स्थित विशालेश्वर मंहादेव मंदिर, सिटी लाइट स्थित वीर शक्ति मंदिर, एवं प्रेम प्रकाश आश्रम स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सहित विविध क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में देर शाम तक भक्तों की कतारें लगी रही और बम बम भोले एवं हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।