सूरत : शिवशक्ति मार्केट व्यापारियों की सहायता के लिए आगे आया फोस्टा

शिवशक्ति रिलिफ फंड बनाया जायेगा,  11 लोगों की कमिटी तय करेगी कैसे सहायता दे

 सूरत : शिवशक्ति मार्केट व्यापारियों की सहायता के लिए आगे आया फोस्टा

सूरत : शिवशक्ति मार्केट राहत समिति का गठन सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन फेडरेशन द्वारा किया गया है। कपड़ा व्यवसाय से जुड़े या अन्य किसी भी क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इसमें वित्तीय सहायता दे सकेगा, जिसका सबसे पहले लाभ उन व्यापारियों को मिलेगा जिनके पास बीमा नहीं है। 

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवशक्ति मार्केट में लगी आग में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। व्यापारियों का करोड़ों रुपए का सामान भी जल गया है। दुकान की संरचना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। व्यापारियों की आर्थिक मदद करना आवश्यक है। कल भी कुछ बिल्डरों ने घोषणा की थी कि वे शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों को अपनी दुकानों में मुफ्त जगह उपलब्ध कराएंगे। फोस्टा ऐसे लोगों से अपिल कर रही है कि व्यापारियों को सहायता दिलाने के लिए आर्थिक रूप से भी मदद करे।

फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हकीम ने कहा कि व्यापारियों और नुकसान झेलने वालों के लिए शिवशक्ति राहत समिति का गठन किया गया है। इस समिति में शिवशक्ति मार्केट के 4 सदस्य और 7 अन्य अग्रणी सहित 11 सदस्यों की शिवशक्ति राहत कमिटी बनाई जायेगी। इस समिति द्वारा एक मोबाईल नंबर  07941055789 की घोषणा की और उस नंबर पर किसी भी दानकर्ता को मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल करने के बाद दानकर्ता को बैंक खाता संख्या मेसेज के द्वारा दी जाएगी। उस बैंक एकाउन्ट में दानदाता कम से कम 5 हजार और उससे अधिक जितनी इच्छा हो उतनी सहायता राशि जमा कर सकते है। इस मामले में एक भी रुपया नगद नहीं लिया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जा रही है कि सभी वित्तीय सहायता पारदर्शी तरीके से जमा की जाए।

शिवशक्ति रिलिफ फंड में सबसे पहले फोस्टा के 11 डिरेक्टरों ने एक-एक लाख के साथ 11 लाख रुपये और पुरोहित थाली के दिनेशभाई राजपुरोहित द्वारा 1 लाख रुपये की सहायता दी गई है। अन्य अग्रणी और संस्थाए भी सहायता के लिए फोस्टा का संपर्क कर रहे है। जल्द हि मिस्क कॉल नंबर और एकाउन्ट नंबर प्राप्त कर उसकी घोषणा की जायेगी।

इस प्रकार शिवशक्ति रिलिफ फंड बनाया जायेगा और उसका किस प्रकार से वितरण करना है उसका निर्णय शिवशक्ति राहत समिति के 11 सदस्य लेंगे। प्रथम सहायता उन व्यापारियों को देंगे जिनका बीमा नही हो। उसके बाद अन्य व्यापारियों के सहायता देंगे। जीन व्यापारियों का बीमा है उनका जल्द से जल्द बीमा पास कराने की व्यवस्था की जायेगी। 

इसके अलवा एजेन्ट अग्रणीओं ने भी शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों का पेमेन्ट जल्द से जल्द दिलाने की खात्री दी गई है। साकेत ग्रुप और मिलेनियम ग्रुप के बिल्डरों ने शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों के लिए निःशुल्क दुकाने देने की घोषणा स्वागत योग्य है। 

फोस्टा द्वारा सरकार से लगातार संपर्क कर राहत पेकेज की मांग की जयेगी। इसके लिए फोस्टा केन्द्रिय मंत्री सी.आर. पाटिल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से लगातार संपर्क बनाए है। सी.आर. पाटिल और हर्ष संघवी भी लगातार अपडेट ले रहे है और उनके मार्गदर्शन में केन्द्रिय वित्त मंत्री के समक्ष राहत पेकेज की पेशकश की जायेगी।