राजकोट :  आगामी 31 मई तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी, मार्च में  ही हीटवेव की संभावना

फरवरी में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस की जगह तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई थी

राजकोट :  आगामी 31 मई तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी, मार्च में  ही हीटवेव की संभावना

मौसम विभाग ने आज शनिवार से शुरू हुए मार्च महीने से लेकर मई तक की गर्मियों के तीनों माह में देश में औसत गर्मियों की तुलना में अधिक गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी की है। इन दिनों तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। जिसमें गुजरात में रेड चिह्न से संकेत मिलता है कि इन तीन महीनों में अत्यधिक अग्नि वर्षा होने की संभावना है तथा हीटवेव की शुरुवात मार्च में हो सकती है। ग्लोबल वार्मिंग का गुजरात पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। परिणाम स्वरुप इस वर्ष सर्दी भी बहुत अच्छी नहीं पड़ी। जनवरी के कड़ाके की ठंड वाले महीने में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया। 

मौसम को प्रभावित करते वाला गर्म अलनीनो धारा के विपरीत वर्तमान में ठंडी धारा माने जाने वाला ला नीना स्थिति के बावजूद दुनिया भर में रिकॉर्ड उच्च तापमान दर्ज किया गया है। अब गर्मियां बढ़ने लगी हैं, ऐसे में खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए, सूरज की तपिश अधिक नुकसानदायक होने की संभावना है। उच्च तापमान रहने से गर्मी के फसल केसर आम और अन्य शीघ्र पकने वाली फसलों की ग्रीष्मकालीन बुवाई का जल और बिजली की मांग के साथ-साथ जन स्वास्थ्य पर भी इसके व्यापक प्रभाव की संभावना है।

गुजरात में वसंत ऋतु के दौरान मार्च महीने में उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में हीटवेव की संभावना है। जबकि अप्रैल,मई के महीने में समग्र गुजरात में हीटवेव सामान्य से अधिक दिनों तक रहने की संभावना है। इसके साथ ही गर्मियों में बेमौसम बारिश संभावना नहीं के बराबर है। 

हाल में गर्मी वसंत ऋतु के दौरान ही राज्य में इस समय में सामान्य होने की तुलना में 4 से 5 डिग्री से.तापमान लगातार उच्च बना हुआ है। फरवरी में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस की जगह तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई थी। मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष गर्मी अधिक पड़ने की भविष्यवाणी की है। देशभर में सामान्य से ज्यादा गर्मी और लू चलने (हीटवेव) की संभावना है। जबकि मार्च में उत्तर,दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में हीटवेव की संभावना है। 

Tags: Surat