सूरत : श्री उमिया परिवार ट्रस्ट द्वारा ज्ञान कर्म भक्ति का त्रिवेणी संगम महोत्सव का हुआ आयोजन
संस्था की रजत जयंती जियाव-बुड़िया स्थित उमा शैक्षणिक धाम में शिव पूजा के साथ मनाई गई
श्री उमिया परिवार ट्रस्ट,सूरत द्वारा ज्ञान कर्म भक्ति का त्रिवेणी संगम महोत्सव एवं संस्था की रजत जयंती जियाव-बुड़िया स्थित उमा शैक्षणिक धाम में शिव पूजा के साथ मनाई गई। इस गौरव महोत्सव का दोपहर 3 बजे से 12:00 बजे तक शिव पूजा के साथ समाप्त हुआ।
शैक्षणिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने श्री उमिया परिवार ट्रस्ट सूरत को 49,000 वर्ग मीटर भूमि दी गई। इस उमा शैक्षणिक धाम में जीएसईबी, सीबीएसई बोर्ड, यूपीएससी, जीपीएससी और कौशल विकास के लिए केंद्र बनाया जाएगा। आने वाले दिनों में भूमि पूजन किया जाएगा।
श्री उमिया परिवार ट्रस्ट सूरत के मंत्री राजू भाई पटेल, अध्यक्ष जशुभाई बॉम्बे वाला, उपाध्यक्ष जसवंत भाई वासुदेव एवं मुख्य संयोजक जतिन पटेल के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमा शैक्षणिक धाम के प्रांगण में भव्य शिव पूजा का आयोजन किया गया, साथ ही 10,000 लोगों की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जो बमरोली उमिया धाम से शुरू होकर जियाव-बुड़िया उमा शैक्षणिक धाम तक पहुंची। इसके अलावा, रात 8 बजे 50,000 लोगों की उपस्थिति में महाआरती हुई। उसके बाद 9 बजे लोक दायरा हुआ जिसमें बध्रेश दवे, संगीता लाबड़िया और महेश गढ़वी मौजूद थे।