सूरत : भीषण आग पर 32 घंटे बाद काबू पाया गया, 450 दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान
शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर 32 घंटे बाद काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की 40 से अधिक गाड़ियों ने लगातार 40 लाख लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया। फिलहाल शीतलन कार्य चल रहा है। आग पर काबु पाने से दमकलकर्मी और व्यापारियों को राहत हुई है।
इससे पहले 25 फरवरी को मार्केट के बेसमेंट में आग लग गई थी, जिस पर दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया था। इसके बाद कल (26 फरवरी) सुबह करीब 7 बजे फिर आग लग गई, जिसने भीषण रूप ले लिया।
व्यापारियों का कहना है कि भीषण आग में 800 से अधिक दुकानों को नुकसान हुआ है, जिनमें से 450 दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे 300 से 400 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
प्रकाश एवं अग्नि समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र पांडव ने फायर एनओसी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, " फायर विभाग ने एनओसी कैसे दे दी?" हम एनओसी जारी करने वाली एजेंसी की भी जांच करेंगे। फिर, इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि मार्केट के अंदर सड़क न होने के बावजूद मार्केट को फायर एनओसी कैसे दे दी गई?