सूरत  : शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग

दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर, 15 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका आग पर काबू, करोड़ों के नुकसान की संभावना

सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में मंगलवार को लगी आग के बाद एक बार फिर भीषण आग लग गई है। मंगलवार को आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था, लेकिन बुधवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में खराबी के कारण लगी होगी। शिवशक्ति टेक्सटाइल्स मार्केट की करीब 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। यातायात फिलहाल बंद है। लगभग 20 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

आग के कारण करोड़ों रुपए का सामान नष्ट हो गया है। कई दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। धुआँ आसपास के इलाकों तक फैल गया है।आग सुबह करीब 7 बजे लगी और 14 घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल गाड़ियां लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ऑक्सीजन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कई दुकानें और सामान जलकर राख हो गए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। चालू दिन और व्यस्त समय होने से बाजार में बहुत भीड़ थी। आग की खबर मिलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। आग से भारी धुआँ निकलता देखा गया। इस घटना में एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि एसी कंप्रेसर में विस्फोट के कारण आग लगी। दमकल टीम ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आग तक पानी की बौछारें नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि, आग के कारण धुएं का गुबार निकल रहा है।

दुकाने बंद होने से हो रहीं दिक्कतें  : फोस्टा प्रमुख

फोस्टा प्रमुख कैलाश हाकीम ने बताया कि शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में मंगलवार को आग की घटना के बाद बुधवार को सुबह 7 बजे पुनः आग लग गई, जो 15 घंटे बाद भी नियंत्रण में नहीं आ सकी है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी सुबह से देर रात तक तकरीबन 15 घंटे से मशक्कत कर रहे हैं लेकिन दुकानें बंद होने से आग तक अभी उनकी पहुंच नहीं हो पा रही है। 

Tags: Surat