सूरत  : श्याम मंदिर पर तीन दिवसीय फाल्गुन मेला 9 मार्च से 

लाखों भक्त करेंगे बाबा का दीदार  

सूरत  : श्याम मंदिर पर तीन दिवसीय फाल्गुन मेला 9 मार्च से 

वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर सुरतधाम में फाल्गुन माह के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय फाल्गुन मेले का आयोजन नौ मार्च से किया जाएगा। फाल्गुन मेले में लाखों भक्त बाबा का दीदार करेंगे।

 श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह 
सजाया जाएगा एवं सालासर दरबार, शिव परिवार सहित बाबा श्याम का फूलों से अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा। 
ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका ने बताया कि फाल्गुन मेले में सभी भक्तों की सुविधा के लिए अनेकों प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। 

मंदिर के पट रविवार, नौ मार्च को सम्पूर्ण दिन एवं एकादशी के मौके पर सोमवार, दस मार्च को सम्पूर्ण दिन एवं सम्पूर्ण रात्रि खुले रहेंगे। मंगलवार, ग्यारह मार्च को भक्तों के लिए जात-जडुला की व्यवस्था सुबह आठ बजे से की गई है। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित फाल्गुन उत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण पर सूरत से अनेकों धार्मिक संस्थाओं, सोसायटियों एवं परिवारों की निशान यात्रा आएगी।

Tags: Surat