सूरत : "रन टू एजुकेट" के उद्देश्य के साथ दौड़ा सूरत

वनबंधु परिषद द्वारा हाफ मैराथन 

सूरत :

देश के वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास को समर्पित वनबंधु परिषद एवं उसकी युवा टीम द्वारा एकल रन 2.0 हाफ मैराथन का आयोजन रविवार को उधना मगदल्ला रोड़ स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी से किया गया। सुबह छ: बजे अतिथियों के अलावा वनबंधु परिषद के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद चौधरी, एकल रन के चेयरमैन श्रीनारायण पेड़ीवाल, युवा अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, रेस डायरेक्टर ललित पेड़ीवाल ने इस "रन टू एजुकेट" का फ्लैग ऑफ कर 4510 धावकों को रवाना किया। 3, 5, 10 और 21 किलोमीटर की मैराथन में "रन टू एजुकेट" का ध्येय लेकर सभी धावक दौड़े। एकल रन 2.0 में गुजरात के अतिरिक्त देश के अलग-अलग राज्यों से 300 से अधिक धावक शामिल हुए।

एकल रन के संयोजक गौतम प्रजापति एवं गोपेश अग्रवाल ने बताया कि एकल रन फ्लैग ऑफ का मुख्य आकर्षण सूरत पुलिस का सेल्फ बैलेंसिंग ई बाइक दस्ता रहा जिसने शहरी जनों की सुरक्षा एवं सहयोग का संदेश दिया। रन में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं सभी धावकों को मेडल दिया गया।

Tags: Surat