सूरत : श्री शक्ति धाम सेवा समिति सूरत द्वारा निःशुल्क कीट वितरण
श्री राणी सती दादीजी के पाटोत्सव निमित्त हुए विविध कार्यक्रम
किसी भी संस्था की वार्षिकोत्सव (वर्षगांठ) प्रति वर्ष आती है यह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन इस दिन जरुरतमंदों को साथ रखकर किया गया सेवा कार्य विशेष महत्वपूर्ण है। यह उद्गार गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने श्री शक्ति धाम सेवा समिति सूरत द्वारा आयोजन निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी प्रकार का सहयोग नहीं, बल्कि यह संस्था की ओर से प्रसाद मात्र है। गृहमंत्री ने आगमन के साथ ही श्री दादीजी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। संस्था के प्रमुख एवं सचिव ने दुपट्टा पहनाकर गृहमंत्री का स्वागत किया।
श्री शक्ति धाम सेवा समिति के प्रमुख हरेन्द्र सराफ ने कहा कि श्री राणी सती दादीजी मंदिर के पाटोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 9 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण, 53, आंचल सोसाइटी, सिटीलाइट सूरत में नर सेवा नारायण सेवा के तहत अन्न दान महादान के भाग रूप निराश्रित (जरुरतमंद) महिलाओं को राशन (कीट) वितरण का शुभारंभ गृहराज्य मंत्री के करकमलों से किय़ा गया। यह किसी प्रकार का सहयोग नहीं बल्कि दादीजी द्वारा प्रेरित संस्था की ओर से प्रसाद मात्र है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 700 से अधिक कीट वितरण किया गया है। आप सबके आशीर्वाद से हमें इस तरह से और सेवा करने का बल मिले, ताकि समय-समय पर सेवा करते रहें।
समिति के सचिव मुरारीलाल सुरेका ने बताया कि श्री राणी सती दादीजी मंदिर के पाटोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार के राशन कीट वितरण के पश्चात अपरान्ह 2 बजे से दादीजी का मंगल पाठ प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चला। मंगलपाठ का वाचन श्रीमती वर्षा सोनी ने किया। इसके अलावा दादीजी का श्रृंगार, छप्पन भोग जैसे कई कार्यक्रम किये गये। इस अवसर पर पार्षद रश्मि साबू, पार्षद सुमन गाडिया के अलावा समिति के अनेक पदाधिकारियों के सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।