सूरत : धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सख्त

जल्द ही व्यापार सुधार संबंधित नए नियम बनाए जाएंगे

सूरत : धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सख्त

कपड़ा बाजार में एक ही व्यापारी अलग-अलग नामों से व्यापार कर रहा है और व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। आज सूरत कपड़ा बाजार में कपड़ा व्यापारी धोखेबाजी के नए नए तरीकों से व्यापार कर रहा है। जिसमें वह अपने परिवार में अलग-अलग नाम से जीएसटी नंबर लेकर व स्थान परिवर्तन करके सूरत व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे व्यापारियों पर अंकुश लगाने के लिए आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने मीटिंग आहूत कर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस बैठक में आकास के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, महेश जैन, सुदर्शन मातनहेलिया, राजीव ओमर, दिनेश खंडेलवाल, संजय जैन सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे। 

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत में पिछले कुछ दिनों से इस तरह की बहुतायत संख्या में शिकायतें आनी शुरू हो गई है, जिसमें एक कपड़ा कारोबारी गोयल ट्रेडर्स पड़रौना (मालिक सुमित गोयल, उर्फ लक्की) के नाम से व्यापार कर रहा थे। उसके बाद इन्होंने नवीन होजरी एण्ड रेडीमेड (पड़रौना) के नाम की जीएसटी से व्यापार शुरू किये। जिन व्यापारियों के रुपये इनके यहां फंसे हैं ऐसे अनेक कारोबारियों द्वारा आढ़तिया कपड़ा एसो. सूरत से उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। जिससे आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने उस पर प्रतिबंध लगाते हुए इसकी सूचना व्यापारियों को दी।

एसोसिएशन की इस कदम से उस नाम बदलकर कारोबार करने वाले व्यापारी ने आकाश के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया। इसके बाद उस व्यापारी को पुलिस व कोर्ट की पूछताछ में उससे संदिग्ध पाया गया तो उसने आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के खिलाफ मानहानि का भी दावा पेश कर दिया। कपड़ा बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रकरण दिन प्रतिदिन आने शुरू हो गए हैं। 

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख ने बताया कि ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्तसे सख्तकार्यवाही करने की नीति बनाई है और उनसे व्यापार न करने के लिए आगाह किया हैं। जो एजेंट उन गलत व्यापारी से व्यापार कर रहे है, उनके नामों भी वो सार्वजनिक किया जायेगा और पूर्ण रूप से उन पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा। कपड़ा बाजार में ठोस नियम बनाने के लिए अलग-अलग पहलू पर बातचीत चल रही है और जल्द ही व्यापार सुधार संबंधित नए नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सूरत के अलग-अलग कपड़ा व्यापारियों के तकरीबन 5 करोड़ रुपये बकाये हैं, जिससे शहर के विविध 9 थानों में शिकायत दर्ज कराने हेतु अर्जी दे दी गई है। 

Tags: Surat