सूरत में बनेगा देश का पहला ग्रीन रिचार्ज स्टेशन
सूरत। सूरत में देश का पहला ग्रीन रिचार्ज स्टेशन बनेगा जो सोलर एनर्जी से इलेक्ट्रिक बसों को रिचार्ज करेगा। यह स्टेशन सूरत के BRTS रूट पर 100% इलेक्ट्रिक बसों के लिए अनुकूल होगा और बैटरियों की वैधता समाप्त होने पर उन्हें फिर से रिचार्ज किया जा सकेगा। इसके लिए सूरत महानगर पालिका ने जर्मनी की जर्मन टेक्निकल कोऑपरेशन संस्था (GIZ) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) किया है।
इस प्रोजेक्ट द्वारा हर साल लगभग 1 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। लाइट एंड एनर्जी एफिशिएंसी सेल द्वारा अल्थान इलेक्ट्रिक बस डिपो में 100 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। GIZ इस प्रोजेक्ट को 2026 तक अपने खर्चे पर स्थापित और संचालित करेगा। उसके बाद, सूरत महानगरपालिका इसका संचालन और रख-रखाव करेगी। यह बैटरी चार्जिंग स्टोर के रूप में काम करेगा जिससे रात में भी इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जा सकेगा।
म्यूनिसिपल कमिश्नर सुश्री शालिनी अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय ने सूरत को सस्टेनेबल और क्लाइमेट-फ्रेंडली ई-मोबिलिटी क्षेत्र में पायलट सिटी के रूप में चुना है। इसके तहत सूरत में इलेक्ट्रिक बस के चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा है।