सूरत : राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को विश्व रिकॉर्ड के साथ मनाया जाएगा
दो दिवसीय फागोत्सव 12 मार्च से तुलसी पार्टी प्लाट में होगा
पर्वत पाटिया के माहेश्वरी भवन में रविवार को गुजराती मारवाड़ी समाज की सर्वमान्य संस्था राजस्थान युवा संघ की कार्यकारिणी का गठन के साथ ही फ़ागोत्सव एवं राजस्थान स्थापना दिवस को भव्य रूप में मनाने के लिए मीटिंग रखी गई थी। कार्यक्रम की शुरुवात संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण से की।
उन्होंने बताया कि संस्था का संकल्प है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े अपने बंधु को चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार में सहायक होने के साथ-साथ मारवाड़ी समाज के संस्कार को अगले पीढ़ियों तक पहुचाना है। साथ ही आने वाले तीन सालों में एक ऐसा अस्पताल बनाने का उद्देश्य है जो ऐसा सुसज्जित हो जिसमें सभी रोग का निदान हो सके की समाज का बन्धु जब किसी भी बीमारी से ग्रसित हो तो उसको इतना विश्वास हो की मेरे समाज का अपना अस्पताल है उसमे मेरा इलाज निश्चित है। तात्पच्यात पुरानी कार्यकारिणी का सम्मान करके उनके पिछले कार्यकाल को सराहा गया।
कोषाध्यक्ष विनोद सारस्वत द्वारा पिछले तीन साल का लेखा जोखा समाज के सामने रखा गया। इसके बाद अगले तीन साल के लिए 51 लोगों की कार्यकारिणी , मार्गदर्शक मंडल, सलाहकार सीमिति और संस्कृति सीमिति की घोषणा की गई। साथ ही साथ पूरे सूरत में संस्था के विस्तार के लिए श्री श्याम जोन , तापी जोन , अलखधाम जोन और उनके संयोजकों की घोषणा की गई। इस बार संस्था 12 एवं 13 मार्च को दो दिवसीय फागोत्सव के आयोजन के साथ ही आगामी 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस की घोषणा की गई।
हर बार की तरह तुलसी पार्टी प्लॉट पर फागोत्सव मनाया जाएगा और 11000 राजस्थान समाज की महिला शक्ति के घूमर और गोरबंद के विश्व रिकॉर्ड के साथ भव्य राजस्थान दिवस मनाया जाएगा , जिसमें हजारों की संख्या में समाज के बंधु भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में समाज के अनिल रूँगटा, हंसराज जैन , अरुण पटोदिया , दिनेश राजपुरोहित , सुमेर सिंह शेखावत के अलावा बड़ी संख्या में सर्व समाज के बंधु उपस्थित रहे। अंत में सस्था के सचिव जगदीश शर्मा द्वारा आए हुए सभी बंधुओं का आभार प्रकट किया। इस दौरान समाज के आए बंधुओं ने चंग पर होली धमाल गाकर फागोत्सव का शानदार आगाज किया