सूरत : श्री कृष्णाराज विद्यालय में गुड टच बेड टच एवं साइबर क्राइम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ओएससी, पीबीएससी, नारी संरक्षण गृह एवं 181 महिला हेल्प लाइन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी

सूरत : श्री कृष्णाराज विद्यालय में गुड टच बेड टच एवं साइबर क्राइम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महिला तथा बाल विकास अधिकारी की कचहरी सूरत के महिला  एवं बाल अधिकारी आर.एन. गामित और दहेज प्रीत बंधक सह रक्षण अधिकारी के मार्ग दर्शन में मंगलवार 11-2-2025 को श्री कृष्णाराज विद्यालय पांडेसरा, सूरत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में गुड टच बेड टच तथा साइबर क्राइम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला तथा बाल विकास विभाग टीम के जेंडर स्पेशियलिस्ट महेश परमार द्वारा साइबर क्राइम के विषय को विद्यार्थियों को समझाते हुए बताया कि ऑनलाइन फ्रोड साइबर सिक्योरिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ओएससी की केन्द्र संचालक कोकिलाबेन चौधरी द्वारा ओएससी, पीबीएससी, नारी संरक्षण गृह एवं 181 महिला हेल्प लाइन के बारे में तथा गुड टच तथा बेड टच के स्पर्श बारे में विस्तृत जानकारी उदाहरण के साथ प्रदान की गई।

डीएचईडबल्यू टीम जेंडर स्पेटलिस्ट दिव्येश गामीत द्वारा महिला लक्षीय योजना वाली दीकरी, महिला स्वालंबन,  गंगा स्वरूप आर्थिक सहाय योजना , विधवा पुनः लग्न आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बीबीवीपी योजना का विद्यार्थियों को संकल्प दिलाकर आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में ट्रस्टी कालिंद्री सिंह कुशवाहा तथा अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Tags: Surat