राजकोट : जेतपुर में महिला के गले से सोने की चेन झपटकर उचक्के फरार 

दो हेलमेट पहने उचक्कों ने अपनी बाइकें समानांतर कर स्नेचिंग को दिया अंजाम

राजकोट : जेतपुर में महिला के गले से सोने की चेन झपटकर उचक्के फरार 

जेतपुर में गत रात एक फैक्ट्री मालिक की पत्नी के गले से पचास हजार रुपए कीमत की सोने की चेन छीनकर फरार होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो हेलमेट पहने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भावनाबेन गिरीशभाई पादरिया (उम्र 53, निवासी- पटेलनगर-2, ओल्ड पांचपीपला रोड, जेतपुर) ने जेतपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि गत 3 फरवरी 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, वह और उनके पति गिरीशभाई अपनी बेटी के परिवार के सदस्य ननद की बेटी की शादी में नकलंक रोड विवाह पार्टी प्लाट में एक्सेस मोटरसाइकिल से गए थे। उस समय उन्होंने गले में डेढ तोला वजन की सोना लगी रुद्राक्ष का माला पहन रखी थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद जब वे रात 9:15 बजे एक्सेस मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तो जैसे ही वे ओल्ड पांचपीपला रोड स्थित रवि पान नामक दुकान के पास पहुंचे, पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो हेलमेट पहने युवक उनके पीछे आ गए।

 हेलमेट पहने हुए ये दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल के बाजू से मोटरसाइकिल चलाते हुए और उनमें से किसी एक व्यक्ति ने पीछे बैठी महिला के गले में पहनी हुई सोने की चेन छीन ली और पूरी गति से भागने लगे। उस समय दम्पति ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया लेकिन उचक्के भागने में सफल रहे। भावनाबेन ने आगे बताया कि मेरे चिल्लाने पर आसपास के लोग मदद के लिए आए थे, लेकिन मोटरसाइकिल सवार लोग वहां से भाग गए थे। पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ डेढ़ तोला सोने की चेन चोरी का मामला दर्ज कर 45 हजार रुपए कीमत की चेन चुराकर भागने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।

Tags: Rajkot