राजकोट :  विवाहिता ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पति पर सास के नाम से फ्लैट करने तथा भरण-पोषण का ध्यान न रखने का लगाया आरोप 

राजकोट :  विवाहिता ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

राजकोट: स्थानीय के मवड़ी-कनकोट के पास इस्कॉन एम्बीटी सी विंग में रहने वाली नयनाबेन नामक 34 वर्षीय विवाहिता ने पति राहुल समेत सास-ससुर के खिलाफ महिला पुलिस थाने में प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता नयनाबेन ने दर्ज शिकायत में बताया है कि वर्ष 2013 में समाज के अग्रणियों की मौजूदगी में अपने रीति-रिवाज से धोराजी निवासी राहुल से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह धोराजी में संयुक्त परिवार में रहने चली गई। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका पति कक्षा-10 फेल हैं। जब इस बारे में पति, सास एवं ससुर से बात की तो सभी ने मिलकर झगड़ा करने लगे। तब नसीब का दोष मानकर हम चूप हो गई। 

बकौल शिकायतकर्ता, बाद में वह पति के साथ राजकोट रहने आ गई और प्राइवेट नौकरी शुरू की और पति ने मित्र के साथ भागीदारी में बाथ एसेसरीज का धंधा शुरू किया था, जिसमें नुकसान होने पर कर्ज में डूब गए। जिससे परिवार की सभी जवाबदारी उन पर आ गई। कुछ समय के बाद पति ने संतान के लिए कहा, परंतु घर की आर्थिक की स्थिति देखते हुए मैं तैयार नहीं थी, लेकिन पति के झगड़ा करने पर तैयार हो गई और 2015 में पुत्र को जन्म दिया। इस दरम्यान मायके पक्ष के लोग उनकी आर्थिक मदद करते थे और पति छोटा-मोटा धंधा अच्छी तरह चलने से आर्थिक स्थिति सुधर रही थी।

तब परिवार में मकान लेने की बात तय हुई, जिसमें डेढ़ लाख रुपया का डाउन पेमेंट नयनाबेन में स्वयं अपने बचत के पैसे तथा अन्य भाई की मदद से भरा था। उस समय फ्लैट अपने नाम करने की बात कही थी, तब पति ने सहमति भी जताई थी। परंतु सास,ससुर के कहने से फ्लैट सास के नाम से करा दिया। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने पति से कहा कि फ्लैट मेरे नाम किया होता तो क्या मैं तुम्हें घर से निकाल नहीं देती। यह बात पति, सास-ससुर  को अच्छा नहीं लगने पर सभी ने उनके साथ झगड़ा किया। 

शिकायतकर्ता विवाहिता के अनुसार उन्होंने अपने पुत्र के भविष्य को सोचकर समाधान कर लिया और बाद में नए फ्लैट में रहने चले गई। कुछ समय बाद पति ने कथित रूप से शंका को कुशंका करना शुरू किया। इतना ही नहीं परिवार में आए दिन छोटी-मोटी बात को लेकर झगड़ा होता। लेकिन पति, सास एवं ससुर पिछले 1 वर्ष से अलग रहने चले गए। इसके बाद उनकी तबीयत अथवा भरण पोषण की सुध नहीं ली। इतना ही नहीं उन पर गलत पुलिस केस कर परेशान करते हैं। समाधान के अनेक प्रयास करने के बावजूद निराकरण न होने पर अंततः पुलिस शिकायत दर्ज कराई। 

Tags: Rajkot