राजकोट : सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के 59 वीं पदवीदान समारोह में मेडिकल कॉलेज की छात्रा को मिले चार गोल्ड मेडल
दाहोद में स्कूल से अधिक कोचिंग क्लास का प्रचलन बढ़ा, सबसे अधिक मेडिकल में चार गोल्ड प्राप्त करने वाली छात्रा दाहोद की
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के 59 वीं पदवीदान समारोह में सबसे अधिक चार गोल्ड मेडल जामनगर की मेडिकल कॉलेज की छात्रा कुमारी तारीका आनंदराव राम चंदाणी को मिला है। वे दाहोद की स्कूल में पढ़कर मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़कर सर्जरी की विशेषज्ञ बनना चाहती हैं। सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में मंगलवार 4 मार्च को आयोजित पदवीदान समारोह में उन्हें चार गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
समारोह से पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आदिवासी विस्तार के रूप में दाहोद जिला शैक्षणिक क्षेत्र में पिछड़े होने की स्थिति दर्शाते हुए शैक्षणिक सुधार की चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दाहोद में कक्षा 11-12 में स्कूल की तुलना में कोचिंग क्लास का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। जब तक सरकारी एवं ग्रांटेड विद्यालयों को अच्छे शिक्षक नहीं मिलेंगे तब तक जरूरतमंद परिवारों यानी प्रतिभावान छात्रों को उत्तम शिक्षा मिलना मुश्किल है।
तारीका ने दाहोद में कक्षा 11-12 का शिक्षण प्राप्त करने के बाद जामनगर की मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर स्नातक स्तर की चार गोल्ड मेडल मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं तो एवरेज स्टूडेंट हूं। मेडिकल के पूर्व के वर्षों में भी मेरा परिणाम एवरेज ही रहा है। परंतु स्नातक स्तर की परीक्षा दरम्यान मेरा प्रजेंटेशन श्रेष्ठ होने से परिणाम बेहतर मिला है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता ने कभी भी दबाव नहीं दिया, लेकिन व्यक्ति के जीवन के साथ मेडिकल फील्ड जुड़े होने से एक श्रेष्ठ डॉक्टर किस तरह बन सकते हैं? इसके लिए सतत प्रेरणा मिलते रहे हैं। उन्होंने उत्तम परिणाम का श्रेय पारिवारिक प्रोत्साहन को दी है। कुमारी तारीका रामचंदानी हारमोनियम गिटार एवं पियानो में रुचि रखती हैं।