सूरत : एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

अखंड ज्योत के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम

सूरत : एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

श्री सालासर बालाजी सुंदरकांड मंडल कडोदरा के 21वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में परम गो सेवक अशोक सारस्वत की अगुवाई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बोदलासी धाम सीकर से पधारे संत श्री पंचम नाथ जी महाराज एवं जनमानस के बीच साधारण वेशभूषा में रहने वाले संत रूपी ओम नंदेश्वर गौशाला लाडवी के संरक्षक भगत जी अंकुर भाई देसाई के कर कमलों से अखंड ज्योत के साथ आरंभ हुआ। 

आयोजन में श्री पंचम नाथ जी महाराज के मुखारविंद से भजन गंगा की अमृत वर्षा साथ ही दिल्ली से आई श्याम रंग ग्रुप द्वारा अद्भुत जीवंत झांकियां प्रदर्शित की गई वर्तमान स्थिति को देखते हुए नारी सुरक्षा हेतु छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा आत्म प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्री सालासर बालाजी सुंदरकांड मंडल पूरे वर्ष सुंदरकांड के माध्यम से धनराशि एकत्रित कर भारतवर्ष के विभिन्न गौशाला में सहयोग प्रदान करता है। 

D30122024-09

कार्यक्रम में मुख्य मेहमानों में उपस्थित अंकुर भाई देसाई, कडोदरा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण देवी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री जिगर भाई नायक, राजस्थान युवा संघ सूरत के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, रामावतार पारीक, पार्षद विजय चौमाल, दिनेश राजपुरोहित, श्याम राठी, घनश्याम सेवग, ललित शर्मा एवं टीम, महावीर पुनिया, भगत सिंह युवा बिग्रेड कडोदरा, राष्ट्रवादी युवा वाहिनी अध्यक्ष दीपक शर्मा, जय नागराज पटेल आसपास  ग्राम पंचायत के सरपंच, पवन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नंदू शर्मा एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ हजारों की संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गौ भक्तों का सालासर सुंदरकांड मंडली के कमल शर्मा, सुरेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Tags: Surat