सूरत : पतंग की डोर से गला कटने की घटना, युवक के गले में लगे 20 टांके

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सूरत : पतंग की डोर से गला कटने की घटना, युवक के गले में लगे 20 टांके

सूरत : उत्तरायण पर्व से पहले पतंगबाजी की वजह से सूरत में एक और गंभीर हादसा हुआ। कतारगाम निवासी 34 वर्षीय राकेश मनोज परमार, जो दिल्ली गेट के पास डांगी शेरी से मोपेड पर गुजर रहे थे, पतंग की डोर (मांजा) से बुरी तरह घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की गंभीरता स्पष्ट दिखती है।

राकेश परमार, जो स्पोर्ट्स शॉप के मालिक हैं, दुकान बंद कर मोपेड से घर लौट रहे थे। महिधरपुरा के दिल्ली गेट क्षेत्र में पतंग की डोर उनके गले में फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गले पर तेज मांजे के कारण गहरी चोटें आईं, और उनकी मोपेड फिसल गई।

राकेश को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने बताया कि उनके गले के अंदरूनी हिस्से में 5 टांके, गले के बाहरी हिस्से में 12-15 टांके लगाए गए। कुल 20 टांके लगने के बाद राकेश को छुट्टी दे दी गई।

उत्तरायण पर्व से पहले हादसे चिंताजनक है। पतंगबाजी का सीजन शुरू होने से पहले ही हादसे बढ़ने लगे हैं। दो महीने पहले भी सूरत में पतंग की डोर से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। सूरत पुलिस ने चाइनीज मांजा और तुक्कल पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके, अवैध तरीके से इनका उपयोग जारी है।

पतंग की डोर से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को गंभीर खतरा बना हुआ है। हादसों को रोकने के लिए पर्याप्त निगरानी और सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।

राकेश परमार की पत्नी, बेटा और बेटी इस घटना के बाद सदमे में हैं। परिवार ने अवैध मांजा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि अन्य परिवार इस तरह की घटना का शिकार न हों।

Tags: Surat