सूरत : कपड़ा कारोबारी के साथ रु. 8.27 लाख की धोखाधड़ी
एजेंट ने व्यापारियों के नाम से गारमेन्ट फैब्रिक मंगाने के बाद पेमेन्ट नहीं चुकाया
सूरत टैक्सटाइल हब होने के कारण देशभर की कपड़ा मंडियों में सूरत से कपड़े भेजे जाते हैं। यहां का कारोबार वर्षों से उधार पर ही होता आया है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से धोखाधड़ी और विश्वासघात की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में धोखाधड़ी की शिकायतें आम हो गई है। ऐसे ही एक घटना ग्लोबल टैक्सटाइल मार्केट वराछा की सामने आई है, जिसमें सूरत के कपड़ा कारोबारी के साथ एजेंट ने कपड़ा व्यापारियों के नाम से कुल 8,27,421 रुपए का माल मंगाने के बाद पेमेन्ट न चुकाकर धोखाधड़ी की है।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतभाई अरजणभाई भातिया (निवासी- डी/901,902, सांग्रीला हाइट्स वीआईपी सर्कल, मोटा वराछा उत्तरायण, सूरत) ने पूजा क्रिएशन के मालिक एवं दुर्गा एजेंसी के संचालक ललित भूतड़ा (निवासी- 108 न्यू एक्स-732/8 न्यू दिल्ली ईस्ट), नजर एंटरप्राइज (निवासी- 1113, न्यू पोस्ट ऑफिस गली, न्यू दिल्ली सहादा) तथा नौशाद (निवासी- 4929, एम-10 गली नंबर 14, ईस्ट गोल्ड सीलमपुर ईस्ट दिल्ली) के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया है कि आरोपी ललित भूतड़ा ने दलाल के रूप में अपनी पहचान दी और नजर इंटरप्राइजेज एवं नौशाद के नाम से माल का ऑर्डर देकर धाराधोरण के अनुसार समय से पेमेंट की जवाबदारी भी ली। इसके बाद 31 अगस्त 2022 से 15 फरवरी 2023 के दरम्यान अलग-अलग बिल-चालान से नजर इंटरप्राइजेज के नाम से कुल 5,55,603 रुपये तथा नौशाद के नाम से कुल 2,71,818 मिलाकर कुल 8,27,421 रुपए का गारमेन्ट फैब्रिक मंगाकर पेमेंट नहीं चुकाया। समय पूरा होने पर शिकायतकर्ता ने जब फोन किया तो वादा पर वादा कर टालमटोल करते रहे।
लंबा समय बीत जाने के बाद भरतभाई को अपने साथ धोखाधड़ी होने के एहसास हुआ तो उन्होंने उक्त आरोपियों के खिलाफ वराछा थाने में अर्जी दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर आईपीसी की धारा 409, 420, 114 के तहत आगे की जांच कर रही है।