सूरत : भजन सम्राट गुलाबनाथ एवं संत कैलाशनाथजी 28 को सूरत में
श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल द्वारा 6 वां वार्षिकोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देंगे
श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल द्वारा 6 वां वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम गौ माता एवं बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन आगामी 29 दिसंबर 2024 को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हाल, डीआर वर्ल्ड के सामने, आई माता रोड सूरत में रखा गया है।
भजन संध्या में भजन सम्राट संत श्री गुलाबनाथजी एवं गुरुजी संत श्रीकैलाशनाथ रुकनसर भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंडल के सीताराम सैनी ने बताया कि महाराजजी का साल में एक बार सूरत में आगमन होता है। महाराजजी अध्यात्मिक भजनों में गोता लगवाने के लिए 28 दिसंबर शनिवार को सूरत पधारेंगे। सभी भक्तों एवं धर्मप्रेमियों से आग्रह है कि भजनों का आनंद लेने के साथ ही महाराजजी का आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य लाभ लेंवे।
वार्षिक उत्सव में भजन प्रस्तुति, अलौकिक श्रृंगार, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत, सवामणि प्रसादी आदि आकर्षण का केंद्र होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार 29 दिसंबर को सायं 4:15 बजे ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जो प्रभु की इच्छा तक चलेगा। सायं 4:30 बजे राम नाम मनका, सायं 5 बजे सुंदरकांड पाठ, सायं 6 बजे हनुमान चालीसा पाठ, सायं 6:30 बजे भजन संध्या एवं रात्रि 8:30 बजे से महाप्रसादी प्रारंभ होगा।