सूरत : ट्रांसपोर्ट हम्मालो की हड़ताल दूसरे दिन भी यथावत रही

लोडिंग अनलोडिंग का कार्य पूरी तरह ठप

सूरत : ट्रांसपोर्ट हम्मालो की हड़ताल दूसरे दिन भी यथावत रही

सूरत कड़ोदरा रोड पर वांकनेडा, अंतरौली, नियोल, सरोल आदि इलाकों के ग्रे गोदामों में हमाली काम करने वाले मजदूर दूसरे दिन भी संपूर्ण रूप से हड़ताल पर रहे। मजदूर यूनियन पिछले कई माह से मालेगांव, भिवंडी, इरोड सहित देश के अन्य शहरों से आने वाली ग्रे कपड़ों की गठानों और रोलो का वजन अधिकमत 65 किलोग्राम करने की मांग के साथ आंदोलित हैं।

मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि हम्माल मजदूरों का भयंकर रूप से शोषण किया जा रहा हैं उनसे अमानवीय तथा गैरकानूनी रूप से अत्यधिक वजन उठवाया जा रहा हैं और उन्हें उचित मजदूरी भी नहीं मिल रही हैं इसके साथ-साथ हम्माल मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश भी नहीं मिल रहा हैं उनसे सप्ताह के सातों दिन काम करवाया जा रहा हैं। यह सब बहुत ही पीड़ाजनक विषय हैं इसी के विरुद्ध हमारी लड़ाई हैं जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी।

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा तथा महासचिव देवप्रश पांडे ने बताया कि पूर्व में अक्टूबर माह में दो बार हड़ताल की गई थी तब ट्रांसपोर्ट गोदाम के संचालकों ने लिखित वचन दिया था कि वे गठानों का वजन 65 किलो के भीतर कर देंगे किंतु ट्रांसपोर्ट गोदामों के संचालकों ने वादाखिलाफी करने का काम किया हैं जिसके चलते यह हड़ताल करनी पड़ी हैं।

गुरुवार को मजदूरों ने ट्रांसपोर्ट गोदाम के बाहर नारेबाजी कर अपनी मांगों की आवाज़ बुलंद की इस अवसर पर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, महासचिव देव प्रकाश पांडे, प्रवक्ता शान खान, उपाध्यक्ष दीमचंद पांडे सहित बड़ी संख्या में हम्माल मजदूर उपस्थित रहे थे।

Tags: Surat