सूरत : भव्य तुलसी यात्रा के साथ सात सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आगाज आज से 

सूरत : भव्य तुलसी यात्रा के साथ सात सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आगाज आज से 

श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति सूरत-वृन्दावन का आयोजन, वृंदावन के पवन नंदनजी महाराज व्यासपीठ से कलियुग में अमृतरुपी कथा का रसपान कराएंगे  

 श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति सूरत-वृन्दावन द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गुरुवार 26 दिसबंर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हाल में अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक होगा। भागवत महात्म्य के साथ कथा का शुभारंभ होगा। प्रसिद्ध संत विजय कौशल जी महाराज के कृपा पात्र वृंदावन के आचार्य पवन नंदनजी महाराज व्यासपीठ से कलियुग में अमृतरुपी कथा का रसपान कराएंगे। 

कथा से पूर्व 26 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे सिटी लाइट स्थित सच्चियाय माता मंदिर से भव्य तुलसी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें संस्था की महिला इकाई की मातृशक्ति बहुत ही तन्मयता से लगी हुई है, लगभग 500 मातृ शक्ति एवं सैकड़ों पुरुष वर्ग तुलसी यात्रा में सम्मिलित होंगे। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हाल कथा स्थल पर पहुंचेगी। महाराज श्री को विशेष रूप से सुसज्जित वृषभ की गाड़ी में विराजित किया जाएगा माताएं तुलसी का पौधा और पुरुष वर्ग तुलसा माता का ध्वज धारण कर यात्रा में सहभागी बनेंगे।  पावन सफ़ला एकादशी को तुलसा यात्रा का महत्व बढ़ जाता है। इस लिए मातृ शक्ति में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

पतितपावनी मां गंगा के चरणों से आशीर्वाद लेकर आचार्य श्री पवन नंदन जी महाराज का सूरत धरा पर शुभ आगमन हुआ। भागवत कथा से जुड़े हुए विश्वनाथ पचेरिया ने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन पर राजकुमार सराफ, सुशील बजाज, राजेंद्र खेतान, संतोष सराफ, मुरली शर्मा, लक्ष्मी नारायण, पवन, मुरारी सराफ ,गजेंद्र अग्रवाल राजेश सराफ सहित महाराज श्री के सत्कार के लिए भक्त सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। महाराज श्री को पुष्पमाला पहना कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं जय जयकार का उद्घोष हुआ। कथा श्रवण के लिए मुंबई ,भीलवाड़ा से भी महाराज श्री के भक्त पधारे हैं। श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति के समस्त सदस्य परिवार में कथा के आयोजन को ले कर उत्सुकता का वातावरण है।

Tags: Surat