सूरत : मार्केट के पास सड़कों पर खड़ी टेम्पो से पार्किंग चार्ज वसूलने को लेकर टेम्पो एसोसिएशन में रोष

संबंधित मार्केटों को लिखित शिकायत करने के बाद लेंगे निर्णय : राजेंद्र उपाध्याय 

सूरत : मार्केट के पास सड़कों पर खड़ी टेम्पो से पार्किंग चार्ज वसूलने को लेकर टेम्पो एसोसिएशन में रोष

सूरत शहर में पार्किंग की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जहां एक ओर शहर के प्रमुख क्षेत्र में पार्किंग की विकट समस्या सर्जित हुई है, वहीं टेक्सटाइल मार्केट में पार्किंग की गंभीर समस्या वर्षों से बनी हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन, मार्केट एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों एवं टेंपो एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास तथा सकारात्मक रवैये से मार्केट विस्तार के पार्किंग का समाधान हो ही जाता है। परंतु हाल में रिंग रोड टेक्सटाइल मार्केट एवं सरोली स्थित कुछ मार्केटों के पास सड़कों पर खड़ी टेंपो से पार्किंग चार्ज वसूलने को लेकर टेंपो एसोसिएशन में रोष व्याप्त है। पार्किंग ठेकेदारों की इस रवैये से टेंपो एसोसिएशन अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि हम जल्द संबंधित टेक्सटाइल मार्केट को लिखित में शिकायत करने के बाद निर्णय लेंगे। 

मिल टेम्पो डिलीवरी कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रमुख राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दीपावली के बाद कपड़ा मार्केट में सुस्त कारोबार के बीच लेबरों की समस्या जहां एक ओर सुधार की ओर है, वहीं मिलेनियम मार्केट-2 एवं मिलेनियम मार्केट-4 तथा सरोली स्थित सालासर मार्केट व श्री महावीर मार्केट के पास सड़कों पर खड़ी कर पार्सल की डिलीवरी करने वाले टेंपो से स्थानीय पार्किंग ठेकेदारों द्वारा पार्किंग चार्ज वसूला जा रहा है। टेम्पो चालक द्वारा शिकायत करने पर पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं होते हैं। 

उन्होंने कहा कि हम सभी टेंपो एसोसिएशन तथा लेबर व पार्लस एसोसिएशन के साथ मिलकर संबंधित मार्केटों के प्रमुख को शिकायत करेंगे और मार्केट प्रमुख के जवाब के बाद निर्णय लेंगे। मार्केट प्रमुख से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर क्या कदम उठाएंगे? का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मार्केट का सहयोग नहीं मिलने पर हम लोग उस मार्केट की डिलीवरी ही रोक देने पर विचार करेंगे। आज की मंदी के माहौल में गैर वाजिब तरीके से पार्किंग चार्ज वसूला जाना संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। 

पार्किंग वसूली से उठाना पड़ रहा है नुकसान : श्रवण ठाकुर

सूरत शहर टेम्पो मालिक कान्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख श्रवण ठाकुर ने बताया कि अवैध रुप से पार्किंग वसूली किये जाने से प्रति दिन 500 से 700 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल में सुस्त कारोबार के बीच अधिकांश 10, 15 एवं 20 ताका की डिलीवरी होने से टेम्पो चालक सड़क की साइड में टेम्पो खड़ी कर दुकानों में डिलीवरी का प्रयास करते हैं, तभी पास के पार्किंग ठेकेदार कर्मचारी आ धमकते हैं और पार्किंग चार्ज वसूल करते हैं। टेम्पो चालक के ना नूकर करते-करते 8-10 लोग एकत्र हो जाते हैं, जिससे टेम्पो से ताका चोरी का भी भय रहता है। कभी-कभी तो चोरी भी हो जाती है।

Tags: Surat