सूरत  : ज्ञान का विकास करती है मथुरा लीला : गौरव कृष्ण गोस्वामी

सैकड़ों भक्तों ने किया भूमिदान संकल्प

सूरत  : ज्ञान का विकास करती है मथुरा लीला : गौरव कृष्ण गोस्वामी

श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को दो सौ से अधिक भक्तों ने भूमिदान संकल्प पूजा करके बाबा श्याम को अर्पण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि भूमिदान संकल्प के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिन व्यासपीठ से वृंदावन के गौरव कृष्णा गोस्वामी में कहा कि प्रभु श्री कृष्ण की मथुरा लीला जीव के हृदयान्धकार को नष्ट कर ज्ञान का विकास करती है। जिस ज्ञान के माध्यम से जीव पूर्ण ब्रम्हा श्रीकृष्ण से साक्षात्कार करता है। परमात्मा श्रीकृष्ण ने अपनी मथुरा लीला में अज्ञान रूपी कंस का उद्धार कर ज्ञान का सम्बर्धन किया। यहाँ तक कि साक्षात् बृहस्पति के शिष्य उद्धव जी के ज्ञान को प्रभु ने गोपियों के द्वारा भक्ति का चादर उड़ाकर परिपूर्ण किया। D22122024-03 

कथा के दौरान श्री रूक्मिणी विवाह महोत्सव बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। इस प्रसंग पर महाराज ने कहा कि श्री रूक्मिणी जी ने अपने जीवन में किये हुए सत्कार का फल केवल प्रभु को ही माँगा। जिसको प्रभु श्री द्वारिकाधीश ने स्वयं रूक्मिणी के कुणिनपुर जाकर रूक्मिणी को प्रधान पटरानी बनाकर पूर्ण किया। कथा का समापन सोमवार को होगा। आयोजन में भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार सत्तुजी "राधे-राधे" के अलावा कोलकाता के श्याम अग्रवाल एवं जयपुर के प्रमोद त्रिपाठी में भजनों की प्रस्तुति दी।

Tags: Surat