सूरत : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के शोक प्रस्ताव पर विपक्ष का हंगामा
विपक्ष ने शोक प्रस्ताव के प्रस्तुतीकरण और सभा के दौरान हुई गतिविधियों पर गंभीर आपत्ति जताई
सूरत नगर निगम में सोमवार को आम सभा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन यह सभा विवादों में घिर गई। विपक्ष ने शोक प्रस्ताव के प्रस्तुतीकरण और सभा के दौरान हुई गतिविधियों पर गंभीर आपत्ति जताई।
26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सूरत नगर निगम की मासिक आम सभा के दौरान शोक प्रस्ताव पारित किया गया। मेयर दक्षेश मावाणी ने शोक प्रस्ताव मंच पर बैठकर पढ़ा, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज की।
विपक्ष का कहना है कि शोक प्रस्ताव को खड़े होकर पढ़ा जाना चाहिए था, ताकि पूर्व प्रधानमंत्री को उचित सम्मान दिया जा सके। विपक्ष ने आरोप लगाया कि शोक प्रस्ताव पर विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया।
नेता प्रतिपक्ष ने मेयर पर "लोकतांत्रिक परंपराओं की अवहेलना" का आरोप लगाया। मेयर के भाषण के दौरान सभागृह में शादी समारोह के निमंत्रण कार्ड वितरित किए जाने की घटना पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया।इसे शोक प्रस्ताव का अनादर और सभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया।
सूरत नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने कहा कि "92 वर्ष की आयु में डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर शोक प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया गया।""मेयर का मंच पर बैठकर शोक प्रस्ताव पढ़ना और सभा के दौरान निमंत्रण पत्र बांटना शोक प्रस्ताव की गरिमा का हनन है।"
हालांकि मेयर की ओर से इस विषय पर कोई विस्तृत बयान नहीं दिया गया है, लेकिन नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, यह विवाद अनावश्यक रूप से तूल दिया गया है। मेयर का उद्देश्य केवल सभा को संक्षिप्त और प्रभावी बनाना था।