सूरत : ट्रांसपोर्ट हम्मालों की हड़ताल, मजदूरी और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन
पार्सलों का वजन कम करने, मजदूरी शुल्क में वृद्धि करने तथा साप्ताहिक अवकाश की मांग के साथ हड़ताल
सूरत : कड़ोदरा रोड पर वांकनेडा, अंत्रोली, नियोल सहित अन्य इलाकों में ट्रांसपोर्ट गोदाम स्थित हैं। इन गोदामों में भिवंडी, मालेगांव, इरोड, इच्छल करंजी समेत देश के अन्य शहरों से ग्रे कपड़ों के पार्सल गठान आती हैं जिनका वजन 120 किलोग्राम से लेकर 150 किलोग्राम तक होता हैं।
गौरतलब हो कि मजदूरों यूनियन पिछले कई माह से पार्सलों का अधिकतम वजन 65 किलोग्राम करने को लेकर आंदोलित हैं इसी कड़ी में पूर्व में अक्टूबर माह में भी हम्मालो ने हड़ताल की थी जिसके पश्चात ट्रांसपोर्ट गोदाम के संचालकों ने गठान पार्सलों का वजन 65 किलोग्राम सीमा के भीतर करने का लिखित आश्वासन दिया था किंतु गठानों के वजन में कोई भी कमी नहीं हुई जिसके चलते हम्माली मजदूर पुनः हड़ताल उतरे हैं।
इस अवसर पर सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, महासचिव देव प्रकाश पांडे, उपाध्यक्ष दीपचंद पांडे, अग्रणी पप्पू मिश्रा, बब्बन मिश्रा, पन्नालाल, रणजीत समेत अन्य लोगों ने मजदूरों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण रूप से हड़ताल को आगे ले जाने का आह्वान किया। इसके साथ-साथ हमाल सुरक्षा संघ अहमदाबाद ने भी हड़ताल को समर्थन जारी किया हैं।
हम्मालो की मांगे :-
* गठान पार्सलों का वजन अधिमत 65 किलोग्राम किया जाए।
* गठान पार्सलों की ढुलाई शुल्क में वृद्धि कर लोडिंग का 20 रुपया तथा अनलोडिंग का 20 रुपया यानी लोडिंग अनलोडिंग दोनों मिलाकर कुल 40 रुपए दिया जाए।
* लूज माल अर्थात खुले ताके की ढुलाई शुल्क में वृद्धि कर लोडिंग का 2.50 रुपया तथा अनलोडिंग का 2.50 रुपया यानी कि लोडिंग अनलोडिंग दोनों मिलाकर कुल 5 रुपए दिए जाए।
* साप्ताहिक अवकाश जोकि श्रमिकों का कानूनी अधिकार हैं इसीलिए सप्ताह में एक दिन पूरे दिन की छुट्टी मिले।