सूरत : श्रीजी जानकीनाथ गौशाला समिति द्वारा गौ माता सेवार्थ भागवत कथा 9 जनवरी से

कलश शोभा यात्रा कैपिटल ग्रीन वेसू से श्री श्याम मंदिर सूरतधाम तक जाएगी

सूरत : श्रीजी जानकीनाथ गौशाला समिति द्वारा गौ माता सेवार्थ भागवत कथा 9 जनवरी से

श्रीजी जानकीनाथ गौशाला सेवा समिति सूरत के 18वें वार्षिकोत्सव पर गौमाता सेवार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पवित्र धनुर्मलमास में मां तापी की पवित्र धरा धर्म नगरी सूरत में होने जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 9 जनवरी 2025 गुरुवार को भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। कलश शोभा यात्रा कैपिटल ग्रीन वेसू से श्री श्याम मंदिर सूरतधाम तक जाएगी। कलश यात्रा में सम्मिलित होने वाली महिलाएं अपना नाम समिति के सदस्यों को लिखवा देंवे। 

आगामी 9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाली इस पतित पावनी भागवत कथा में व्यासपीठ से परमेश्वर लाल जी शास्त्री द्वारा संगीतमयी कथा का रसपान लखदातार हॉल श्री श्याम मंदिर, में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक कराया जाएगा। भागवत कथा की तैयारियों के लिए मीटिंग का आयोजन शनिवार को वेसू में किया गया। जिसमें सभी सदस्यों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई।

मीटिंग में चिरंजीलाल अग्रवाल, ब्रह्मदत भारुका, सांवरमल शर्मा, विजय भारूका, हरिप्रसाद अग्रवाल, राजेश भारूका, मनोज शर्मा, सज्जन भारूका, सीताराम भारूका सहित काफी संख्या में श्रीजी जानकीनाथ गौशाला सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी सूरतवासियों से विनम्र निवेदन है कि गौ वंश की सहायतार्थ होने वाली श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में तन, मन, धन से जुड़े एवं धर्म लाभ प्राप्त करे।

Tags: Surat