सूरत : जनजाति कल्याण आश्रम गुजरात सूरत महानगर द्वारा वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

सूरत : जनजाति कल्याण आश्रम गुजरात सूरत महानगर द्वारा वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

जनजाति कल्याण आश्रम गुजरात सूरत महानगर के तत्वावधान में एवं गुजरात प्रांत उपाध्यक्ष राधेश्याम कारीवाल की अध्यक्षता तथा सूरत महानगर अध्यक्ष धनराज अडवानी व सिटी लाइट अध्यक्ष चन्द्रभान सरावगी, वेसू नगर अध्यक्ष जुगलकिशोर खेमका तथा संरक्षक श्यामलाल कोकडा की सादर उपस्थिति में "वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन रविवार 22 दिसम्बर 2024 को सायंकाल 5 बजे "शांतम"  रींगा स्ट्रीट, चौथा माला, कैनाल रोड, वेसू सूरत के प्रांगण में आयोजित किया गया। 

इस वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत हमारे आपके बच्चों एवं वनवासी अंचल में स्थित स्कूल छात्रावास (मगरकुई व बंधारपाडा) के बच्चों तथा जयदीप मैमोरियल स्कूल के बच्चों ने बहुत शानदार प्रदर्शन करके सभी आगन्तुक का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि निर्मलेश आर्य ने अपने गरिमामय उद्बोधन से सभी दर्शको को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता परम गिरीश कुबेर ने अपने उद्बोधन में जनजाति कल्याण आश्रम के महत्व और उपलब्धियों का शानदार प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में हमारे-आपके परिवार के बच्चों ने कक्षा 8 से 12 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है। उन्हें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के कर कमलों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। योगेशभाई गामित ने जनजाति कल्याण आश्रम गुजरात सूरत महानगर की पूरे वर्ष भर के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी समाज के लोगों को इस सेवा कार्य से जुड़ने का आह्वान किया। 

इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेंद्र अग्रवाल एवं महानगर मंत्री अशोक बंठिया तथा कार्यक्रम की फोटोग्राफी का प्रचार-प्रसार प्रमुख अशोक गोयल ने दायित्व निभाया। अतिथि सेवा-सत्कार का दायित्व बजरंग खेमका, मेघराज कादमावाला, अशोक अग्रवाल ने निभाया। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट सामुहिक भोजन के साथ सम्पन्न हुआ है। सभी कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला है।

Tags: Surat