सूरत : घंटियाला बालाजी दरबार में श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम, हजारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद
झालर-शंख-नगाड़ों की गूंज और भजनों की सुमधुर लहरियों से भक्तिमय हुआ सूरत, छप्पन भोग और महाप्रसादी ने लगाया चार चाँद
सूरत-कडोदरा रोड स्थित अंजनी टैक्पा परिसर में रविवार को घंटियाला बालाजी मंडल द्वारा आयोजित 16वां श्री हनुमान जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु घंटियाला बालाजी दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे और भक्ति भाव में लीन हो गए।
मंडल के संरक्षक किशोर केला और उपाध्यक्ष प्रकाश सेन ने बताया कि शाम 6:15 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक महावीर सांखला ने अपनी मधुर आवाज से वीर हनुमाना, अति बलवाना, झालर शंख नगारा बाजे हो, सूरत शहर में हनुमान बिराजे हो.. एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने पंडाल को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।
भक्तगण जयकारों के साथ झूमते, नाचते नजर आए। दरबार को आलौकिक रूप से सजाया गया, जहां अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई और छप्पन भोग तथा सवामणी का भोग बालाजी को अर्पित किया गया। महाप्रसादी का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
मीडिया प्रभारी प्रकाश राठी ने बताया कि मंडल के समस्त भामाशाहों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब बाल रूप में श्रीराम की झांकी में लवीश फोफलिया ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस भव्य आयोजन में सहयोगी संस्थाओं ने भी व्यवस्था में अहम योगदान दिया। घंटियाला बालाजी दरबार में आस्था का यह भव्य उत्सव श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।