सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की तैयारियां जोर-जोर से
श्री डुम्भाल बालाजी महाराज को निमंत्रण किया अर्पण
ब्रजमंडल स्थित श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के विशाल गोवंश के सेवार्थ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। व्यासपीठ से अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज (श्री रैवासा - वृन्दावन धाम) के पावन वाणी से श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ हेतु कथास्थल "श्री सुरभि धाम " में आगामी 2 जनवरी 2025 से कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
इसी क्रम में दिनांक 12-12-2024 गुरुवार को बाबा श्याम की द्वादशी पर महंत श्री जीतू महाराज जी के सानिध्य में श्री डुम्भाल बालाजी महाराज को कथा का निमंत्रण देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मनोरथी गजानंद कंसल एवं कंसल परिवार है।
मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि जीतू महाराजजी के सानिध्य में गुरुवार को श्री डुंभाल बालाजी महाराज को निमंत्रण पत्र अर्पण करने के साथी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। आगामी दिनों में श्री जडखोर गोधाम सेवा समिति सूरत की मीटिंग आहूत कर सर्वानुमति से विविध विभागों के पदाधिकारी का चयन किया जाएगा। सभी पदाधिकारी कथा की तैयारी में जुट गए हैं।