सूरत : वृद्धाश्रम में कंबल, चद्दर व राशन सामग्री वितरित
आश्रम संचालिका मधुबेन खैनी व राधाबेन ने सभी का सन्मान करके आभार जताया
On
त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों की खुशी के लिए उनकी हर ख्वाइश पूरी करता है, लेकिन जरुरतमंदों के लिए त्यौहार हो या अन्य कोई भी दिन एक समान होते हैं। ऐसे ही गुरुवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी एवं टेक्सटाइल उद्यमी रामकुमार मूंधड़ा अपनी सुपुत्री माधुरी के जन्म दिवस पर अमरोली रोड स्थित घरडाघर (वृद्धाश्रम) में बुजुर्ग माताओं के लिए कंबल, चद्दर, राशन सामग्री के अलावा कई आवश्यक वस्तुएं वितरित किए।
इस मौके पर फोस्टा डायरेक्टर व गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के जगदीश कोठारी, माधुरी तोषनीवाल, सुमन देवी तोषनीवाल, श्रीया देवी कोठारी इत्यादि मौजूद थे। आश्रम संचालिका मधुबेन खैनी व राधाबेन ने सभी का सन्मान करके आभार जताया।
Tags: Surat