सूरत : विद्याभारती हिन्दी विद्यालय एवं भारतीय मानक ब्यूरो का संयुक्त कार्यक्रम "हुनर" संपन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ रजनीशभाई, ध्रुवभाई एवं उनकी टीम द्वारा सुंदर प्रार्थना से किया गया

सूरत : विद्याभारती हिन्दी विद्यालय एवं भारतीय मानक ब्यूरो का संयुक्त कार्यक्रम

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विद्याभारती हिन्दी विद्यालय में दिनांक 12/12/2024 को भारतीय मानक ब्यूरो और विद्याभारती हिन्दी विद्यालय का संयुक्त कार्यक्रम हूनर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लगभग 30 विज्ञान के प्रोजेक्ट और 10 विद्यार्थियों ने अपने स्किल के द्वारा विभिन्न प्रकार के हूनर का प्रदर्शन किया,जिसमें वेस्ट समाचार पत्रों से विभिन्न प्रकार के टोपी , मिट्टी के बर्तन, विद्यार्थियों द्वारा कारपेट की लाइव बुनाई, मिट्टी की मूर्ती इत्यादि बनाकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रजनीशभाई, ध्रुवभाई और उनकी टीम द्वारा सुंदर प्रार्थना से किया गया।

 इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के वहिवटदार नितिनभाई डोरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ गणित शिक्षक  एच. आर. मौर्य ने किया। विद्यालय के आचार्य अर्जुनसिंह परमार ने अपने प्रासंगिक वक्तव्य द्वारा ऊर्जा संरक्षण के बारे विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनके  हूनर को सराहा।  

vD12122024-02

कार्यक्रम में विज्ञान प्रोजेक्ट और हूनर के निर्णायक का काम विद्यालय के सुपरवाइजर अशोकभाई चौधरी और विज्ञान शिक्षक अर्पित यादव ने किया। व्यवस्थापन का कार्य गणित शिक्षक रमेशचन्द ने तथा आभार विधि का कार्य विज्ञान शिक्षिका श्रीमती जागृति बेन परमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से स्टैंडर्ड क्लब के विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार तथा विज्ञान प्रोजेक्ट और हूनर के विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

 भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से यह BIS देश में किस प्रकार से कार्य कर रही है और कोई भी वस्तु स्टैंडर्ड ही क्यों होनी चाहिए इसे बहुत अच्छी तरह से समझाया गया। अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अल्पाहार कराया गया।

Tags: Surat