सूरत : एसजीसीसीआई ने अमेरिकी विश्वविद्यालय के साथ हाथ मिलाया, कौशल विकास के नए आयाम खुलेंगे
एसजीसीसीआई और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) ने अमेरिका के प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के साथ हाथ मिलाकर सूरत के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। दोनों संस्थानों ने संयुक्त रूप से 'यूएसए में कैरियर के अवसर और भारत में कार्यकारी सीखने के अवसर' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
एसजीसीसीआई अध्यक्ष विजय मेवावाला ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन सूरत के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम बनाएगा। उन्होंने कहा, "हमारे शिक्षा और कौशल विकास केंद्र विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। अब, अमेरिका के एक शीर्ष विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी से हमारे युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री और प्रमाणपत्र हासिल करने का अवसर मिलेगा।"
सैन डिएगो विश्वविद्यालय के शिली-मार्कोस स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन शेल रॉबर्ट ने कहा, "भारत में युवाओं में बहुत अधिक प्रतिभा है। हम इस साझेदारी के माध्यम से उनके कौशल को निखारने में योगदान देना चाहते हैं।"
सेमिनार में सूरत साइबर क्राइम सेल की सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री श्वेता डेनियल ने साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूकता फैलाई। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी है। युवाओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए।
इंजीनियरिंग प्रबंधन और नेतृत्व में एमएस के अकादमिक निदेशक जी.बी. सिंह ने कहा कि लगातार बदलते समय में कौशल विकास बेहद जरूरी है। युवाओं को नए कौशल सीखते रहना चाहिए ताकि वे रोजगार के बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी ने किया। चेम्बर के कोषाध्यक्ष मृणाल शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ईश्वर पटेल ने वक्ताओं का परिचय दिया। सेमिनार में चैंबर के मंत्री नीरव मांडलेवाला, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं एसआरके नॉलेज फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश याग्निक एवं आईटी क्षेत्र के उद्यमी, पेशेवर एवं छात्र उपस्थित थे। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों के विभिन्न प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया और फिर सेमिनार समाप्त हो गया।