सूरत : टेक्सटाइल मार्केट में दो महीने बाद बढ़ी चहल-पहल

तेजी के संकेत के बीच दिनों दिन बढ़ती जा रही है डिस्पैचिंग : युवराज देशले

सूरत : टेक्सटाइल मार्केट में दो महीने बाद बढ़ी चहल-पहल

 बीते दो महीने के बाद अब एक बार फिर टेक्सटाइल मार्केट में तेजी के आसार दिखने लगे हैं। दीपावली के तकरीबन 60 दिनों के बाद अब डिस्पैचिंग दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिससे उत्तरायण पर्व के बाद कपड़ा मार्केट में अच्छी ग्राहकी के संकेत मिलने लगे हैं। मंदी के दौर में जहां डिस्पैचिंग कम हो रही थी, वहीं गुड्स रिटर्न (जीआर) लगभग दो गुना हो गया था। लेकिन अब जीआर कम होने के साथ ही अब डिस्पैचिंग बढ़ रही है। 

सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देशले ने बताया कि दीपावली के दो महीने बाद पार्सलों की डिस्पैचिंग अब पहले की अपेक्षाकृत बढ़ती जा रही है। दीपावली के एक महीने बाद जहां 110 से 115 ट्रकों की लोडिंग हो रही थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 150 से 160 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अभी उत्तरप्रदेश एवं बिहार की कपड़ा मंडियों में ही मांग अधिक है, जिससे सबसे अधिक ट्रकें यूपी-बिहार की भेजी जा रही हैं। जबकि मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की कपड़ा मंडियों में अभी तेजी के आसार कम है। आगामी दिनों जब देशभर की सभी कपड़ा मंडियों में कपड़ों की मांग बढ़ेगी तो सूरत में अच्छी ग्राहकी होगी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शादी-विवाह सहित मांगलिक प्रसंग होने से उत्तरायण के बाद कपड़ा मार्केट में ग्राहकी की पूरी उम्मीद है और डिस्पैचिंग भी बड़ी संख्या में निकलेगी। 

मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-4 के कपड़ा कारोबारी सुरेन्द्र चुघ ने बताया कि आगामी दिनों में शादी-विवाह के मूहुर्त होने से देश भर में बड़ी संख्या में शादी-विवाह सहित अन्य मांगलिक प्रसंग होंगे। जिससे सूरत के कपड़ों की मांग देश भर की कपड़ा मंडियों में खूब होने की उम्मीद है। आगामी दिनों में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद होने से बाहर की कपड़ा मंडियों के व्यापारी सूरत की ओर रुख करने लगे हैं। परिणाम स्वरूप सूरत टेक्सटाइल मार्केट में चहल-पहल बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि दीपावली से पूर्व जो बाहर की कपड़ा मंडियों के कपड़ा व्यापारी खरीदी किए थे उसकी बिक्री नवंबर-दिसंबर तक किया। अब उत्तरायण के बाद तुरंत शादी-विवाह के मुहूर्त होने से अब व्यापारी नए माल की खरीदी के लिए सूरत की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे मार्केट में अच्छी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags: Surat