सूरत : पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा का आयोजन
12 जनवरी को डिंडोली से खरवासा कथा स्थल तक कलश यात्रा, लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद
सूरत : डिंडोली-पलसाना रोड स्थित खरवासा वेदांत सिटी में 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के सान्निध्य में ऐतिहासिक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, और बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्वेच्छा से आयोजन से जुड़ रहे हैं। इस आयोजन में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
कथा आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सोमनाथ मराठे (सूरत नगर निमग परिवहन कमिटी के अध्यक्ष)ने कहा कि महाराष्ट्र के धुलिया जिले के शिरपुर तहसिल में शिवकथा के दौरान भक्त ने चिठ्ठी के माध्यम से पंडित जी से पुछा की सूरत में कथा कब आयोजन है। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए पंडितजीने कहा कि कोई यजमान मिलेगा तो जरूर आयोजन करेंगे। उसी दौरान पंडितजी की पूर्वनिर्धारित कथा किसी कारणों से रद्द होने पर 16 जनवरी की तीथी रिक्त थी। पंडाल में ही कथा सून रहे सुनिल और सम्राट पाटिल परिवार ने तत्काल पंडित जी से सूरत में कथा का आयोजन करने का निमंत्रण दिया गया। आमतौर पर पंडितजी की कथा की तिथि तय करने के लिए भक्तों को सिहोर जाना पडता है मगर सूरत की कथा कि तिथी की घोषणा शिरपुर की कथा के दौरान मंच पर से हुई।
कथा आयोजन के बारे में विजय चौमाल (सूरत नगर निमग स्लम कमिटी के अध्यक्ष) ने कहा कि पिछले कुछ समय से सनातन की लहर परंपरा बनकर उद्घोष कर रही है। सूरत शहर को पंडितजी की शिवकथा का यजमान बनने का मौका मिला है। सामान्य परिवार के लोग रोजमर्रा की छोटी मोटी समस्या में घीरे होते है। उन्हे भगवान शंकर के सानिध्य में ध्यान में लाने का काम पंडितजी कर रहे है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रध्दालु इस कथा का रसपान करेंगे।
श्री सांई लीली ग्रुप एवं मुख्य आयोजक सुनील पाटिल और सम्राट पाटिल बताया कि यह आयोजन सूरत और गुजरात के शिवभक्तों के लिए एक अनमोल अवसर है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 200 बीघे क्षेत्र में जर्मन पंडाल बनाया जा रहा है, और 160 बीघे में विशाल पार्किंग व्यवस्था की गई है।
आयोजन की विशेषता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भव्य कलश यात्रा और रुद्राभिषेक किया जायेगा। 5 जनवरी को कथा स्थल पर रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। 12 जनवरी को सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा डिंडोली मिलेनियम पार्क स्थित पंचदेवालय मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल पर समाप्त होगी।
सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन स्थल पर जर्मन पंडाल के साथ ठहरने, भोजन और महाप्रसादी की 24 घंटे व्यवस्था रहेगी।
पार्किंग के लिए कथा स्थल से दो किलोमीटर के दायरे में दोनों दिशाओं में 160 बीघे का पार्किंग जोन तैयार किया गया है। लाखों भक्तों की सेवा के लिए 20,000 से अधिक स्वयंसेवक पंजीकरण करा चुके हैं।
कथा स्थल पर मानव सेवा के लिए 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक कथा स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक हजारों भक्त इस शिविर में रक्तदान की सेवा दे चुके हैं, जो धार्मिक आयोजन के साथ सामाजिक सरोकार को भी प्रदर्शित करता है।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष संदेश देते हुए आयोजकों ने कहा कि सूरत और आसपास के शिवभक्तों से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। श्रद्धालु पवित्र शिव महापुराण कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ लें और धार्मिक आयोजन के माध्यम से मानव सेवा में योगदान दें।