सूरत : उद्यम और सेवा को आत्मसात कर अग्र समाज के बंधुओं ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : ओम बिरला
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा अग्र अलंकरण समारोह में देश-विदेश की 51 अग्र विभूतियां सम्मानित : राजेश भारूका
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा अग्र अलंकरण समारोह में अग्र विभूतियों को सम्मानित किया गया एवं उनकी उपलब्धियों पर एक स्मारिका का विमोचन ओम बिरला जी द्वारा किया गया अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 5 जनवरी रविवार को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ दिल्ली पर अग्र अलंकरण सम्मान समारोह आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान समारोह में देश-विदेश की 51 विभूतियों को महाराज अग्रसेन ग्लोबल आइकन अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया।
समारोह परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में एवं ओम बिरला (लोकसभा अध्यक्ष) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अग्र अलंकरण सम्मान समारोह' को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि महाराजा अग्रसेनजी की नीतियों और आदर्शों पर चलकर अग्रवाल समाज ने सदा ही जनकल्याण को प्राथमिकता दी है। उद्यम और सेवा को आत्मसात कर समाज के बंधुओं ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज इस अवसर पर अग्र अलंकरण से सम्मानित हुए अग्र बंधुओं को बधाई, तथा राष्ट्र निर्माण के भावी प्रयासों हेतु शुभकामनाएं।
समारोह में गुजरात से अजय गुप्ता जामनगर को सामाजिक क्षेत्र में एवं राष्ट्रीय कवियत्री सोनल जैन, सूरत को काव्य पाठ के क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका, सौराष्ट्र प्रभारी सीमा अग्रवाल सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेशों के प्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभावों की उपलब्धियों के साथ प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे देश भर में संगठन
द्वारा किया जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।