सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 2 जनवरी से
महाराजजी व्यास पीठ से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से सायं 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे
जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत द्वारा श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 2 से 8 जनवरी 2025 तक सूरत के श्री सुरभि धाम, सूर्य प्रकाश रेजिडेंसी के पीछे, मेघना रो हाउस के सामने, अग्रसेन गार्डन की गली में,सिटी लाइट, सूरत में किया गया है। सूरत की पावन धरा पर परम गौ उपासक, करुणामय, वेदज्ञ, निर्मल हृदय परम् पूज्य स्वामी डॉ.श्री राजेंद्रदास जी देवाचार्य महाराजजी के मुखारविन्द से 10 वीं अमृतमयी श्रीमद भागवतकथा का रसमय प्रवाह होने जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मनोरथी शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीमती गीतादेवी गजानंद कंसल एवं समस्त कंसल परिवार है। महाराजजी व्यास पीठ से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से सायं 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
मनोरथी परिवार के राकेश कंसल ने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ में अनंत श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्र पीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर स्वामी डॉ.श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज (श्री रैवासा-वृंदावन धाम) बुधवार को पतितपावनी मां तापी के तट पर बसे औद्योगिक एवं धार्मिक नगरी सूरत की पावन धरा पर पधार चुके हैं। महाराजजी के सूरत एयरपोर्ट पर उतरने के बाद श्री जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत के अनेक पदाधिकारियों ने अभिवादन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद महाराजजी कंसल ग्रुप के ऑफिस में पधारे, जहां गजानंदजी कंसल, प्रमोद कंसल सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने महाराजजी से आशीर्वाद लिया।
व्यवस्था संयोजक प्रमोद कंसल एवं मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है। समिति के सभी पदाधिकारियों एवं अनेक सहयोगी संस्थाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। गुरुवार से सतत सात दिनों तक महाराजजी सूरतवासियों को अमृतमयी श्रीमद् भागवद् कथा की ज्ञानगंगा में गोता लगवाएंगे।