सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने समाधान करवाकर 18 करोड़ से अधिक की राशि व्यापारियों को दिलवाई
वर्ष 2024 में 850 शिकायतों का समाधान करवाने में मिली सफलता : प्रहलाद अग्रवाल
टेक्सटाइल मार्केट सूरत में पिछले कुछ वर्षों से धोखाधड़ी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सूरत टेक्सटाइल मार्केट से लेकर देशभर की कपड़ा मंडियों में सूरत के कपड़ा व्यापारियों का पैसा बड़ी मात्रा में फंसे होने की शिकायतें मिलने पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापारी अग्रणियों ने संगठनों का गठन कर अपने-अपने स्तर से व्य़ापार एवं व्यापारियों के हित में काम कर रही हैं। कपड़ा व्यापार एवं कपड़ा कारोबारियों के हित में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सहित अनेक व्यापारिक संगठन है कार्यरत हैं और अपने-अपने स्तर से व्यापारिक समस्याओं का समाधान कर कर व्यापारी एवं व्यापारी हित में कार्य कर रही है। हालांकि व्यापारिक संगठनों को अच्छी सफलता भी मिल रही है।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2024 में सूरत, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, बिहार की प्रमुख मंडियों के अलावा दक्षिण भारत की मंडियों में कुल मिलाकर एसोसिएशन के पास 850 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 99 प्रतिशत शिकायतों का समाधान संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के प्रयास से हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष में सूरत के व्यापारियों को 18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि समाधान कर दिलवाई गई। हालांकि एक परसेंट जो व्यापारी या तो कारोबार बंद कर दिया है या उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस तरह के शिकायतों का समाधान नहीं हो पाई। जबकि शेष मामलों में अच्छी सफलता मिली है और आगे भी अपने पदाधिकारी के साथ सहयोग से व्यापार एवं व्यापारी हित में कार्य करते रहेंगे।
हाल में कपड़ा व्यापारी की स्थिति के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए? कहा कि हाल में बाहर की कपड़ा मंडियों के कारोबारी अब सूरत की रुख करने लगे हैं। आगामी फरवरी-मार्च सहित आगामी महीनों में शादी-विवाह के मूहुर्त होने से देशभर की कपड़ा मंडियों में कपड़ों की मांग अधिक होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सूरत के कपड़ा कारोबरी अपनी रेंज लगाने में जुटे हुए हैं।