सूरत : मारवाड़ी युवा मंच सूरत जागृति शाखा ने "आनन्द योजना" के तहत वयोवृद्धों को भोजन करवाया
डिंडोली वृद्धाश्रम में 250 से अधिक बुजुर्गों ने लिया आनंद
By Bhatu Patil
On
मारवाड़ी युवा मंच सूरत जागृति शाखा द्वारा बुजुर्गों के लिए "आनन्द योजना" के तहत 16 मई को डिंडोली स्थित ओल्ड एज होम में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा की अध्यक्षा नीलम जी गोयल ने बताया कि इस वृद्धाश्रम में 250 से अधिक बुजुर्ग रहते हैं जिनकी पूरी देखभाल की जाती है। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को भोजन से लेकर चिकित्सा उपचार तक सभी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।
शाखा की संस्थापक प्रेरणा जी भाऊवाला ने कहा कि बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन करवाना उनके लिए एक अत्यंत हर्षदायक अनुभव था। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा नीलम जी गोयल, संस्थापक प्रेरणा जी भाऊवाला, सचिव सलोनी जी चुरीवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा जी कानोडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Tags: Surat